07 March 2025 Ka Rashifal: 07 मार्च 2025 शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और शुक्र ग्रह की पूजा की जाती है. शुक्रवार को सुख-समृद्धि, वैभव, और ऐश्वर्य के लिए समर्पित माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल का प्रभाव हमारे जीवन पड़ता है. ये ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है...
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी. आज आपके घर पर कोई वैवाहिक कार्यक्षेत्र होने से हर कोई खुशहाल नजर आएगा. कोई सामाजिक कार्य करने से आपको मान सम्मान बढ़ेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचने का रहेगा. निवेश में आपका धन डूबने की संभावना होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन नाम कमाने का रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में कोई नई जानकारी मिलने का रहेगा. आपकी कुछ पुराने लोगों से मुलाकात होगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 69 प्रतिशत साथ दे रही है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौती पूर्ण रहेगा. आज आपको अपने कामों को लेकर परेशानी अधिक रहेगी. आपको घूमने के दौरान कोई जरूरी जानकारी प्राप्त होगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन तरक्की बढ़ाने का रहेगा. आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव रहेगा. आप किसी काम को लेकर दूर कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन पुराने झगड़े से छुटकारा दिलाने का रहेगा. आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी. आपको सताने के कामों कोई समस्या आएगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 66 प्रतिशत साथ दे रही है.
तुला राशि
तुला राशि के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी काम को बेहतर करने का रहेगा. आज आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. ऑफिस में आपकी जमकर तारीफ होगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा. आज किसी कार्य क्षेत्र में आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने का रहेगा. आज आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा रहेगा. आप अपने सभी कामों को समय से पहले निपटाने की कोशिश करेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 69 प्रतिशत साथ दे रही है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आपको किसी भी काम को करने के लिए योजना बनाकर चलने का रहेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामों को निपटाने के लिए रहेगा. आज आप अपने व्यवहार में मधुरता बनाएंगे. आप किसी भी काम को समय से पहले खत्म कर लेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 69 प्रतिशत साथ दे रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जन रुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)