/newsnation/media/media_files/2025/09/23/nityanand-2025-09-23-19-07-58.jpg)
nityanand Photograph: (social media)
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 'हमार बिहार प्रगति पथ कॉन्क्लेव' में कहा, 'जंगलराज हम लोग नहीं बोल रहे हैं. बिहार की जनता ये बोलती है. उस समय अपराध चरम पर था. यहां पर सबसे अधिक अपहरण होता है. बच्चों की अपहरण करके हत्या हो जाती थी. कितना भय था. लूटपाट थी. किसी के चेहरे पर घाव आता है तो वह जीवन भर रहता है. अभी जो अपराध वह सही नहीं है. लेकिन उस समय के नसंहार और आज के अपराध में अंतर है.'
नित्यानंद राय ने कहा, 'अपराधियों को उस समय छूट मिली थी. अब अपराधी पकड़े जाते हैं. पहले अपराधियों को संरक्षण मिलता था. अब सजा मिलती है. नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि उस समय भी सीएम ने तेजस्वी के कारनामों को उन्होंने स्वीकार नहीं किया. उस समय जो नौकरी मिली वह भी सीएम की देन थी. '
ये लोग कभी युवा का आदर्श नहीं हो सकते: नित्यानंद राय
तेजस्वी के मुख्यमंत्री को लेकर नित्यानंद राय ने कहा, 'वह कैसे युवा हैं. उनमें संस्कार नहीं हैं. वह मेहनत नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संघर्ष सभी के सामने है. इसमें उनकी मां का योगदान काफी अधिक है. उस मां को गाली देना. वह किस तरह के युवा है. यह लोग पापी लोग हैं. ये लोग कभी युवा का आदर्श नहीं हो सकते हैं.'
जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को काफी राहत मिली
जीएसटी रिफॉर्म को लेकर नित्यानंद राय ने कहा, 'इसके रिफॉर्म से लोगों को काफी राहत मिली है. महंगाई पर लगाम लगाई गई है. यह बहुत बड़ा लाभ आम जनता मिला है.'