/newsnation/media/media_files/2025/09/23/mukesh-sahani-2025-09-23-16-58-52.jpg)
mukesh sahani Photograph: (social media)
Hamar Bihar Conclave Live Updates: वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी न्यूज नेशन के हमार बिहार-प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में पहुंचे. उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों पर कहा, 'हम बीते पांच साल से तैयार कर रहे हैं. जब से खासकर मोदी बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदे और हमें सरकार से बाहर किए तो हमारे पास सिर्फ एक की काम बचा. तैयारी करना. मुकेश सहनी कितनी सीटों पर तैयारी कर करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, बिहार में हमारी पार्टी का एक जनाधार है. एक समुदाय के अधिकारों के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं.'
60 सीटें और डिप्टी सीएम पद की मांग- मुकेश सहनी
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि जब बंगाल और दिल्ली में एससी समुदाय का आरक्षण है तो बिहार में क्यों नहीं है. इसके लिए हम लड़ाई हुए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। महागठबंधन में छह पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि हमने 60 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद की डिमांड रखी है.
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए कुर्बानी देंगे- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा, 'बीते चुनाव में गठबंधन में 25 सीटें नहीं मिली तो वीआईपी पार्टी गठबंधन से बाहर हो गई. ऐसे में 60 सीटों की डिमांड पर मुकेश सहनी ने कहा कि कुछ गलती हमारे सहयोगी या हमारे छोटे भाई से हुईं, कुछ गलती हमसे हुई। इस बार ऐसी गलती हम नहीं करेंगे. डिप्टी सीएम पद पर समझौता नहीं करेंगे. लेकिन सीटों का सवाल है तो उसमें कम ज्यादा करेंगे. छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जितना संभव हो सकेगा उतनी हम कुर्बानी देने को तैयार हैं.'