'SIR के खिलाफ निकाली यात्रा से पूरा देश सजग हुआ है', हमार बिहार-प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में बोले दीपांकर भट्टाचार्य

Hamar Bihar Conclave Live Updates: सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी न्यूज नेशन के हमार बिहार प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया

Hamar Bihar Conclave Live Updates: सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी न्यूज नेशन के हमार बिहार प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
deepankar

deepankar Photograph: (social media)

Hamar Bihar Conclave Live Updates: सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी न्यूज नेशन के हमार बिहार, प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में कहा कि बीते चुनाव में उनकी पार्टी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिनमें से उन्होंने 12 सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि उनमें से कम से कम 2 सीटें और जीतनी थी. मगर 12 ही जीत पाए. महागठबंधन में सीटों की डिमांड पर उन्होंने कहा कि सीटों की डिमांड तो की है. हर मैच का अलग-अलग अंदाज होता है. टी-20 का अलग अंदाज होता है, टेस्ट मैच का अलग अंदाज होता होता है. वनडे इंटरनेशनल अलग है. ये एक तरह से टेस्ट मैच है. जिसमें हर सेशन जीतना होता है. 

Advertisment

चुनाव आयोग SIR को पूरे देश में अपनाना चाहता है

अधिकार यात्रा पर लेकर दीपांकर बोले इससे बड़ा इंपैक्ट पड़ा है. जब परिस्थिति मेल खाती है तो जनता पर असर पड़ता है. एसआईआर (SIR) के खिलाफ निकाली यात्रा से पूरा देश सजग हुआ है. बिहार के लिए यह सडन था. मगर अब चुनाव आयोग ने इसे पूरे देश में अपनाना चाहता है. हमारे देश के इलेक्ट्रोलर सिस्टम के ये बिल्कुल विपरीत है. बेस्कि बात है कि आपने सबसे पहले लोगों से सीटिजन शिप मांगना शुरू कर दिया. जहां पर भी एसआईआर होगा, वहां पर दिक्कत आएगी. ये कॉस्टिटूशन के खिलाफ है. लोगों के बाद जो डॉक्यूमेंट उसे आप मानने को तैयार नहीं हैं. एसआईआर के बाद जो सूची बनी उसमें गड़बड़ी निकली है. एक पते पर दस से अधिक लोगों के ​रहने पर इसे वैरिफाई करना चाहिए. मगर ऐसे कई मामले निकले जहां पर एक पते पर सौ लोग भी निकले. 

जनता पुरानी बातों के बजाय वर्तमान समय को देखती है

सीएम नीतिश कुमार पर बोलते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने बोला कि उनकी खासियत है ​कि वह ग्रेट सर्ववाइवर हैं. उन्हें एसआईआर के बारे में पता नहीं है. वह सुशासन की बात करते हैं. मगर बिहार में क्राइम रेट बढ़ चुका है. लालू राज के बारे में बालते हुए कहा कि दीपांकर कहा कि अब जनता पुरानी बातों के बजाय वर्तमान समय को देखती है. आज की जेन जी को लालू यादव के कार्यकाल में नहीं मालूम है. बड़े वादे को लेकर नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह इसे डिलीवर कर पाएंगे या नहीं यह एक सवाल है. एनडीए के एडवांटेज यानि पीएम के चेहरे को लेकर दीपांकर ने कहा कि वह बार पुरानी बातों की बात करते हैं.  

hamar bihar conclave Bihar Election 2025
Advertisment