logo-image

प्रिंस राज ने बचाई NDA की लाज, पासवान का बढ़ेगा कद

समस्‍तीपर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में एलजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वहां कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार (Ashok Kumar) उनसे काफी पीछे चल रहे हैं.

Updated on: 24 Oct 2019, 03:12 PM

पटना:

समस्‍तीपर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में एलजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वहां कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार (Ashok Kumar) उनसे काफी पीछे चल रहे हैं. बिहार की समस्‍तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha) पर हुए उपचुनाव (By Election) की मतगणना (Counting) जारी है. इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्‍याशी प्रिंस राज (Prince Raj) निर्णायक बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. आगे कोई बड़ा उलट-फेर न हो तो उनकी जीत (Victory) अब तय लग रही है. दूसरे स्‍थान पर चल रहे महागठबंधन (Grand Alliance) के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अशोक कुमार (Ashok Kumar) उनसे काफी पीछे चल रहे हैं. उनकी जीत से एलजेपी सुप्रीमो राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का कद एनडीए में बढ़ना तय माना जा रहा है.

एक चौथाई मतों की गणना पूरी
अभी तक प्रिंस राज 2.26 लाख से अधिक मतों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे स्‍थान पर चल रहे कांग्रेस के अशोक कुमार को 1.70 लाख वोट मिले हैं. चुनाव में कुल 1680470 वोटरों में से करीब 45 फीसद ने वोट दिए थे. इस आंकड़े के अनुसार समस्‍तीपुर में करीब 7.50 लाख वोटिंग हुई थी, जिनमें करीब तीन चौथाई से अधिक की गणना हो चुकी है. अभी तक की मतगणना में प्रिंस राज लगातार बढ़त बनाकर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः NDA को बड़ा झटका, किशनगंज में AIMIM ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया

सीट को बचा ले जाएगा एनडीए!
समस्तीपुर लोकसभा सीट न केवल एनडीए, बल्कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के लिए भी प्रतिष्‍ठा की सीट है. रामविलास पासवान के छोटे भाई व एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर पार्टी ने उनके पुत्र प्रिंस राज को टिकट दिया. एनडीए का इस सिटिंग सीट पर कब्‍जा तय है.