logo-image

Maharashtra Assembly Election: 3,237 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद, इस दिन आएंगे चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा 2019 के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को कराई गई. अब 3237 उम्मीदवारों को फैसले का इंतजार है.

Updated on: 22 Oct 2019, 10:41 AM

highlights

  • 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों की वोटिंग. 
  • अब प्रदेश के 3237 उम्मीदवारों को है परिणाम का इंतजार. 
  • महाराष्ट्र की 288 सीटों (Assembly seats in Maharashtra) के लिए वोटिंग हुई थी.

नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Elections 2019 Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 21 अक्टूबर को जनता ने कर दिया है, अब बस इसकी घोषणा चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा की जानी है. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 सीटों (Assembly seats in Maharashtra) के लिए वोटिंग हुई.

चुनावी परिणामों में विभिन्न दलों के 3,237 उम्मीदवारों (Candidates in Maharashtra Assembly Elections) के होने के साथ 288 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में विशेष रूप से कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उनमें से प्रमुख हैं, 49 वर्षीय मुख्यमंत्री देवेंद्र गंगाधरराव फड़णवीस जो लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटकर सरकार के पहले गैर-कांग्रेसी प्रमुख बनकर इतिहास रचने की उम्मीद पाले हुए हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप मिस कर गए हैं एग्‍जिट पोल तो यहां देखें महाराष्‍ट्र और हरियाणा में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री

किस दिन आएगा रिजल्ट

महाराष्ट्र विधानसभा 2019 के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को कराई गई. अब 3237 उम्मीदवारों को फैसले का इंतजार है. 24 अक्टूबर को चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा करेगा.

कितने बजे शुरू होगी मतगणना

इलेक्शन कमीशन सिर्फ तीन दिन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट की घोषणा करेगा. राज्य में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह सात बजे से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि रुझान 8.30 के बाद से ही आने शुरू हो जाएंगे. साथ ही 12 बजे तक स्थिति साफ होना शुरू हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा में सभी पार्टियां अपनी जीत की बात कह रही हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान में उतरे कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं. भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में, सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र अहेरी और सबसे छोटा मुंबई में धारावी है, लेकिन मतदाताओं के लिहाज से, 554,827 मतदाताओं के साथ सबसे बड़ा पनवेल सबसे बड़ा क्षेत्र है और 27,980 मतदाताओं के साथ वर्धा सबसे छोटा है. जहां चिपलून में केवल तीन उम्मीदवार हैं वहीं, नांदेड़ दक्षिण में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं.
उम्मीदवारों में, BJP ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, राकांपा ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Results 2019: जानिए कब घोषित होंगे हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम

राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए गए थे और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 थी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.