logo-image

Haryana-Maharashtra Election Results 2019 : महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की बनेगी सरकार, हरियाणा में BJP को मिली 40 सीट

Haryana-Maharashtra Assembly Election Results 2019 : हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस ने दी टक्कर महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना को 160 सीटें

नई दिल्‍ली:

Haryana Assembly Election Results 2019 Live update: हरियाणा और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर बनाएंगे सरकार. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में हैं. बीजेपी को गोपाल कांडा समेत निर्दलीय विधायकों नेे समर्थन दिया है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने भी अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से वहां जो बदलाव आ रहा है उससे वहां आने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से न केवल बाबा विश्वनाथ के भक्तों को आसानी होगी बल्कि उनकी भव्यता और दिव्यता की भी अनुभूति भी होगी: पीएम मोदी

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

काशी की गलियों का अपना अलग ही महत्व है। ये गलियां काशी की आन-बान-शान हैं। लेकिन पहले इन गलियों के कारण बाबा भोलेनाथ के दर्शन में परेशानी होती थी। मां गंगा के दर्शन में भी कुछ रुकावट होती थी: पीएम मोदी

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते, बल्कि वह हमारी आस्था के केंद्र होते हैं, हमारे भक्ति भाव के सेंटर होते हैं. चाहे काशी विश्वनाथ का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर, यहां आकर हर किसी के मन में पॉजिटिविटी का संचार होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

इतना बड़ा कार्य केवल सरकार और प्रशासन के द्वारा संभव नहीं हो रहा है बल्कि इसमें 300 परिवारों ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति को सौंपकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज लगभग 40 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है, वो बिना काशीवासियों के सहयोग के सम्भव नहीं था: पीएम मोदी

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ धाम मैं नहीं बना रहा हूं, ये काम कोई नहीं कर सकता, ये सब तो भोले बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

वाराणसी में जिस तरह गंगा घाटों और सड़कों पर सफाई और लाइटिंग का कार्य हुआ है, उसने वहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लिया है। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ काशी के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ केवल वाराणसी को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

जनसंघ के समय से संगठन के लिए काम करने वाले वाराणसी सेवापुरी विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान कामेश्वर नारायण सिंह जी, पिछले 10 अक्टूबर को हमें छोड़कर चले गये मैं उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है. इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है. अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

देश में इस समय त्योहार का वातावरण है. उत्साह, उमंग का माहौल है. आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे. इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है. आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी मुख्यालय पहुचे. जेपी नड्डा, अनिल जैन और बीएल संतोष के साथ चल रही है बैठक

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

हरियाणा के रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हरियाणा में बीजेपी को उम्मीद से सीटें मिली हैं.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 30 सीटों पर बीजेपी और 30 सीटों पर कांग्रेस आगे. इसके अलावा आएनएलडी 01 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी+ 164 सीटों पर आगे, कांग्रेस+ 100 और अन्य 24 सीटों पर आगे

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. चुनाव नतीजों पर करेंगे रुख साफ

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा के उत्तरी जिलों में मतदाताओं के बीच कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

बरोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी और पहलवान योगेश्वर दत्त हारे

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी+ 166, कांग्रेस+ 101 और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज अंबाला कैंट से जीते

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 37 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा  आइएनएळडी 02 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 7 सीटों पर आगे हैं

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

नारनौंद से कैंप्टन अभिमन्यु भी चुनाव हारे

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ताजा जनकारी के मुताबिक रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव हार गए

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी. दहिसर से मनीषा चौधरी (बीजेपी), बोरीवली से सुनील राणे (बीजेपी), कांदिवली ईस्ट से अतुल भातखलकर (बीजेपी), बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार (बीजेपी), विले पार्ले से पराग अलवणी (बीजेपी),  घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह (बीजेपी), शिवडी से अजय चौधरी (शिवसेना), बेलापुर से मंदा महात्रे (बीजेपी), नांदूरबार से विजय कुमार गाविट (बीजेपी), शिंदखेड़ा से राजकुमार बडोले (बीजेपी), बारामती से अजित पवार (एनसीपी), हडपसर से चेतन तापे (बीजेपी), नवापुर से शिरीष नायक (कांग्रेस), तासगांव से सुमन पाटिल (एनसीपी), मढ़ा से बबनराव शिंदे  (एनसीपी), मालाबार से मंगल प्रभात (बीजेपी), घाटकोपर वेस्ट से रामकदम (बीजेपी), मानखुर्द से आबू आजमी (समाजवादी पार्टी), पुणे से मुक्ता (बीजेपी), भोकर से अशोक चव्हाण (कांग्रेस) और सांगली से डॉ. विश्वजीत कदम (कांग्रेस) ने जीत दर्ज कर ली है.


 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से बताय जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

चुनाव के रुझानों के के बाद हुड्डा ने कहा, जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. अब प्रशासन निर्दलीय विधायकों को धमका रहा है.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुभाष बराला ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अमित शाह ने लगाई फटकार

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

 सूत्रों के हवाले से खबर, बीजेपी ने हरियाणा में निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

भुपेंद्र हुड्डा थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

हरियाणा के रुझानों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, जनता तक सही तरीके से बात नहीं पहुंचा पाए

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में बीजेपी+ 170 पर कांग्रेस+ 91 और अन्य 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

 हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 30, आइएनएलडी 02, जेजेुपी 11 और अनय 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी बहुमत से 6 सीट दूर है. वहीं ताजा रुझानों को देखते हुए हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दिखाई दे रहे हैं. 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

इस बीच हरियाणा से दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की पांच सीटों पर चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इनमे से 2 पर बीजेपी और 1-1 पर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने जीत हांसिल की है. इसमें नंदूरबार मध्य से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार गावित ने जीत हासिल की है. वहीं  बोरिवली से बीजेपी सुनील राणे ने जीत हासिल की है. इसके अलावा कुर्ला से शिवसेना उम्मीदवार मंगेश कुंडालकर ने जीत दर्ज की है. वहीं माढ़ा से एनसीपी के बब्बन शिंदेऔर पलसू काड़ेगांव से कांग्रेस के विशवजीत कदम ने जीत हासिल की है.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे 24 हजार वोटों से पीछे

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

हरियाणा रुझानों में बीजेपी के पांच मंत्री पीछे

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है. उऩ्होंने कहा, मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं, ऐसा होता है कभी-कभी. हम गठबंधन के साथ ही रहेंगे. हमने 50-50 फॉर्मूले पर सहमित जताई है

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

जानकारी के मुताबिक हाईकमान से मिलने के बाद ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है , सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है की समर्थन मांगने से ज्यादा अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों को तोड़ सकती है बीजेपी. दिल्ली में बड़े नेताओं से मिलकर रात को वापिस चंडीगड़ आ सकते है मुख्यमंत्री खट्टर

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी 103, शिवसेना 61, कांग्रेस 40, एनसीपी 52 और अन्य 26 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता या  होली और दिवाली मना रहे हैं. 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

हरियाणा कांग्रेस के खेमे में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने भूपेंद्र हुड्जा से फोन पर बात की है और उन्हें फैसला लेने के लिए कहा है कि दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाया जाए या नहीं

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को CM की कुर्सी ऑफर कर सकती है.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

हरियाणा कांग्रेस के खेमे में उठापटक, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने की अहमद पटेल से मुलाकात

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर दो बजे गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

ताजा रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 166 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंदन 94 और अन्य 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में 100 के आंकड़े के नीचे आई बीजेपी, फिलहाल 98 सीटों पर आगे. वहीं शिवसेना 70 सीटों पर आगे

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

हरियाणा के रुझानों को देखते हुए अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को तलब किया है

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया ग्रेटर नोएडा का दौरा. 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

दादरी से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट आगे. अगर बबीता फोगाट इस सीट से जीत जाती हैं तो बीजेपी की दादरी से ये पहली बार जीत होगी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में बीजेपी 105 सीटों पर, शिवसेना 75, कांग्रेस 36, एनसीपी, 48 और अन्य 19 सीटों पर आगे

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

 ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. यहां बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा INLD 2, JJP 11 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही रूझान कायम रहा तो जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

Haryana State Tally
Party        
BJP        45
CONG     30
INLD        1
JJP        8
OTH        6

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

Maharashtra State Tally
Party        
BJP        112
CONG      25
SHS         71
NCP         49
OTH         11
NDA (MISC) 0
UPA (MISC) 0

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र की 3 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

हरियाणा में रूझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच केवल 7 सीटों का अंतर

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी के 5 मंत्री पीछे चल रहे हैं. कैप्‍टन अभिमन्‍यु, कविता जैन, ओमप्रकाश धनखड़ पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

हरियाणा से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. रूझानों में कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं तो बीजेपी की घट रही हैं. 

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन 200 सीटों पर आगे चल रहा है. 

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

हरियाणा में रूझानों में बीजेपी की सीटों में कमी आई है. पहले 50 सीटों पर आगे चल रही थी और अब 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल सीट से पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी को 50 तो कांग्रेस को 25 सीटों पर बढ़त, जेजेपी 6 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने अकेले दम पर लगाया शतक, 101 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 160 सीटों पर आगे, हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन 155 तो कांग्रेस गठबंधन 44 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

Maharashtra State Tally
Party     Seat   
BJP        77
CONG        12
SHS        36
NCP        17
OTH        2
NDA (MISC)  0
UPA (MISC)  0

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी 55 तो कांग्रेस 15 सीटों पर आगे, जेजेपी को 4 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी गठबंधन 122, कांग्रेस गठबंधन केवल 29 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

Seat-Haryana
Party        रुझान
BJP        50
CONG        12
INLD   0
JJP    2
OTH        1

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

हरियाणा : अंबाला कैंट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज आगे चल रहे हैं. इसराना सीट से बीजेपी के कृष्ण पंवार बढ़त बनाए हुए हैं

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र : बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं. कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल से पीछे चल रही हैं

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. कांग्रेस 12 तो जेजेपी 2 सीटों पर ही आगे है. 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में एनसीपी कांग्रेस से आगे हो गई है, एनसीपी 17 तो कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में 122 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे, कांग्रेस गठबंधन 20 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने लगाया शतक, 102 सीटों पर चल रही आगे, कांग्रेस और एनसीपी 6 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 40 सीटों पर बीजेपी आगे, 10 सीटों पर कांग्रेस तो 2 सीटों पर जेजेपी आगे

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र : बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र : परली विधानसभा सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे आगे चल रही हैं. वर्ली विधानसभासीट शिवसेना के आदित्य ठाकरे बढ़त बनाए हुए हैं

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र : शुरुआती रुझानों में भोकर विधानसभा सीट से अशोकराव चव्हाण आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ-वेस्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बढ़त बनाए हुए हैं. घाटकोपर वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी के राम कदम और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी के ही आशीष शेलार आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

हरियाणा : आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की सोनाली फोगाट आगे चल रही हैं. गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा बढ़त बनाए हुए हैं.

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 22, शिवसेना 20, कांग्रेस 9 और एनसीपी 5 सीटों पर आगे


हरियाणा में बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और जेजेपी 2 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी 32, शिवसेना 15, कांग्रेस 5 और एनसीपी 4 सीटों पर आगे


हरियाणा में बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और जेजेपी 2 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना 42 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

हरियाणा : सोनीपत विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कविता जैन आगे चल रही हैं. रोहतक से बीजेपी के मनीष ग्रोवर बढ़त बनाए हुए हैं. नारनौंद से भारतीय जनता पार्टी के कैप्टन अभिमन्यु आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी 28, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट में बीजेपी-शिवसेना 34 और कांग्रेस एनसीपी 9 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी 22, कांग्रेस 4, जेजेपी एक सीट पर आगे 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना 30, कांग्रेस और एनसीपी 8 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में बीजेपी शिवसेना 25, कांग्रेस एनसीपी 7 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी 18 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 15 सीटों पर बीजेपी तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्‍कर चल रही है. बीजेपी 7 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में सीएम देवेंद्र फड़नवीस और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

मुंबई की सभी सीटों पर बीजेपी-शिवसेना आगे चल रही है. 

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में 13, कांग्रेस-एनसीपी 5 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

बीजेपी महाराष्‍ट्र में 10, शिवसेना 3, कांग्रेस-एनसीपी 4 सीटों पर आगे

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में दूसरा रुझान शिवसेना के पक्ष में. अब तक बीजेपी 1, शिवसेना 1

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

हरियाणा-महाराष्ट्र में शुरू हुई वोटों की गिनती. 

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में भी तैयार लोग

वोटों की गिनती अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है, ऐसे लोग भी पूरी तरीके से तैयार हैं



calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

मतगणना के लिए हरियाणा में तैयारी पूरी

हरियाणा में 8 बजे से शुरू होगी चुनावों की मतगणना



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

हरियाणा से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट का कहा, लोगों ने मुझे बेहद प्यार दिया है और यही मेरी ताकत है. मुझे लोगों पर और खुद पर भरोसा है. लोग अपनी बेटी को आर्शीवाद जरूर देंगे



calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

मतगणना से पहले बीजेपी ने की की जीत की तैयारी. दुल्हन की तरह सजा मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय



calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

नागपुर में मतगणना की तैयारी पूरी

मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं



calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

उपचुनाव के नतीजे भी आज

हरियाणा-महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के अलावा गुरुवार 24 अक्‍टूबर को उपचुनावों के भी नतीजे आएंगे. 21 अक्‍टूबर को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले गए थे.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए वोटों की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी

calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2014 विधानसभा चुनाव में 82 हजार 485 वोट से जीते थे. इस बार उनका मुकाबला जेजेपी के तेजबहादुर यादव और कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह से है. तेजबहादुर यादव बीएसफ से बर्खाश्‍त होने के बाद वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था लेकिन वो खारिज हो गया.

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने पर्ली विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन उन्हें टक्कर इस बार फिर से टक्कर देने के लिए विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ मैदान में हैं. एक बार फिर यहां भाई-बहन में टक्कर है.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

अगर हरियाणा में वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसद वोट मिले थे. इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट वर्ली बन गई है, क्योंकि इस सीट से शिवसेना के परिवार से आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा है. आदित्य ठाकरे यानी पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. 53 साल के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने चुनावी मैदान में सियासत का खेल खेलने की कोशिश की है.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अनिल विज, सुभाष बराला, दुष्‍यंत चौटाला, कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह, सोनाली फोगाट, रणदीप सुरजेवाला जैसे नाम प्रमुख हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा.

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वैसे इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि यहां देवेंद्र फडणवीस इस विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस ने इसबार आशीष देशमुख मैदान में उतरा है.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

बता दें कि पिछली बार यानी 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी. दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

2014 में शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

जहां तक 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. 

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

बता दें बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है. हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. पहला रूझान 8 बजे के बाद आने की संभावना है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. जहां तक एग्‍जिट पोल की बात है तो अधिकतर सर्वे में दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार बन रही है.