logo-image

Jharkhand Poll: दूसरे चरण में 260 प्रत्याशी और 48,250,38 वोटर्स, जानिए हर सीट का हाल

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 48,250,38 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Updated on: 07 Dec 2019, 07:38 AM

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (पश्चिमी), सरायकेला (एसटी), खरसावां (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), तमाड़ (एसटी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी) और कोलेबिरा (एसटी) सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज 20 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 48,250,38 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल 24,31,511 पुरुष, 23,93,437 महिला और 90 थर्ड जेंडर के मतदाता वोट करेंगे. 1,10,070 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार वोट करेंगे. इस चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll Phase-2 Live Updates: दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 20 सीटों पर हो रही है वोटिंग

बहरागोड़ा में 14 प्रत्याशी और 2,24,841 मतदाता
बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर कुल 2,24,841 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,14,220 पुरुष, 1,10,621 महिला और 4999 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

घाटशिला में 16 उम्मीदवार और 2,42,473 मतदाता
घाटशिला विधानसभा सीट से 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला 2,42,473 करेंगे. इनमें 1,20,824 पुरुष, 1,21,618 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 6569 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: दूसरे चरण के चुनाव से पहले जानिए यह 5 जरूरी बातें

पोटका में 10 उम्मीदवार और 2,87,771 मतदाता
पोटका सीट पर 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसका फैसला 2,87,771 मतदाता करेंगे. इनमें 1,43,394 पुरुष, 1,44,377 महिला, और 7063 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

जुगसलाई में 10 प्रत्याशी और 3,26,663 मतदाता
जुगसलाई सीट के लिए 3,26,663 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 1,66,273 पुरुष, 1,60,389 महिला, 1 थर्ड जेंडर औऱ 6,898 नए मतदाता हैं. यहां से 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

जमशेदपुर पूर्व में 20 प्रत्याशी और 3,04,508 मतदाता
जमशेदपुर पूर्व सीट के लिए कुल 304508 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 158162 पुरुष, 160389 महिला. 1 थर्ड जेंडर और 5491 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, उनमें मुख्यमंत्री रघुबर दास भी हैं.

जमशेदपुर पश्चिम में 20 उम्मीदवार और 3,56,965 वोटर्स
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से भी 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां कुल 3,56,965 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 18,688 पुरुष, 1,70,869 महिला, 51 थर्ड जेंडर और 6,046 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झारखंड में 2014-19 के बीच 1 से 13 साल बढ़ गई उम्मीदवारों की उम्र!

सरायकेला में 7 उम्मीदवार और 3,36,768 मतदाता
सरायकेला सीट पर सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 3,36,768 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 171214 पुरुष, 165548 महिला, 06 थर्ड जेंडर के और 9336 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

खरसावां में 16 उम्मीदवार और 2,08,790 मतदाता
खरसावां सीट के लिए कुल 2,08,790 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,03,717 पुरुष, 1,05,071 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 6,614 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. यहां से 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

चाईबासा में 13 प्रत्याशी और 2,06,857 मतदाता
इस सीट पर 13 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत दांव पर लगाई है. कुल 2,06,857 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,02,031 पुरुष, 1,04,820 महिला, 6 थर्ड जेंडर और 3,182 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

मझगांव में 16 उम्मीदवार और 1,92,661 मतदाता
मझगांव सीट के लिए कुल 1,92,661 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 94085 पुरुष, 98575 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 4069 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. यहां पर 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

जगन्नाथपुर में 13 उम्मीदवार और 1,73,337 मतदाता
जगन्नाथपुर सीट के लिए 1,73,337 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 87,418 पुरुष, 86,919 महिला और 3,375 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इस सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: बीजेपी के गढ़ खूंटी में 'पत्थलगड़ी आंदोलन' दिखा सकता है रंग

मनोहरपुर में 14 प्रत्याशी और 1,97,337 मतदाता
मनोहरपुर सीट के लिए 1,97,337 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 98,482 पुरुष, 98,855 महिला और 3,229 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. यहां से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

चक्रधरपुर में 12 प्रत्याशी और 1,81,446 वोटर्स
चक्रधरपुर सीट के लिए 1,81,446 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 90,680 पुरुष, 90,763 महिला और 3,107 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं.

तमाड़ में 17 उम्मीदवार और 2,06,322 मतदाता
तमाड़ सीट के लिए 2,06,322 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,03,868 पुरुष, 1,02,454 महिला और 4,336 नए मतदाता हैं. यहां से 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मांडर में 13 प्रत्याशी और 3,30,482 मतदाता
मांडर सीट के लिए 3,30,482 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,68,302 पुरुष, 1,62,172 महिला, 8 थर्ड जेंडर और 7,097 नए मतदाता हैं. इस सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

तोरपा में 8 उम्मीदवार और 1,81,024 मतदाता
तोरपा सीट के लिए है 1,81,024 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 90,597 पुरुष, 90,426 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 5,922 नए मतदाता हैं. कुल 8 उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

खूंटी में 11 उम्मीदवार और 2,10,014 मतदाता
खूंटी विधानसभा सीट से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां कुल 2,10,014 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,03,910 पुरुष, 1,06,103 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 6453 नए मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: क्या रघुबर दास जीतकर तोड़ पाएंगे 'मुख्यमंत्री की हार' का मिथक?

सिसई में 10 प्रत्याशी और 2,33,885 मतदाता
सिसई सीट के लिए 2,33,885 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,17,726 पुरुष, 1,16,158 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 5713 नए मतदाता हैं. यहां पर 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

सिमडेगा में 11 प्रत्याशी और 2,25,565 मतदाता
सिमडेगा विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 2,25,565 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,12,074, पुरुष, 1,13,491महिला और 5,865 नए मतदाता हैं.

कोलेबिरा में 9 उम्मीदवार और 1,96,329 मतदाता
कोलेबिरा सीट के लिए 1,96,329 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 98,416, पुरुष, 97,313 महिला और 4705 नए मतदाता हैं. 9 उम्मीदवार यहां से चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.