logo-image

Jharkhand Poll: तीसरे चरण में शांतिपूर्ण ढंग से 17 सीटों पर 62.35 फीसदी मतदान हुआ

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में 17 सीटों पर कुल 62.35 फीसदी मतदान हुआ.

Updated on: 13 Dec 2019, 06:50 AM

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में 17 सीटों पर कुल 62.35 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 76.98 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम मतदान रांची में 49.16 फीसदी रहा. राज्य में 12 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. इनके अलावा अन्य पांच सीटों रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकाठा में मतदान शाम 5 बजे समाप्त हुआ. इस चरण में कुल 309 उम्मीदवार मैदान में उतरे, जिनमें 32 महिलाएं भी शामिल रहीं. इन प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला 56,06,743 मतदाताओं ने किया. मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 26,73,991, जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 95 रही.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: तीन तलाक पर कानून मुस्लिम महिलाओं को ही नहीं भाइयों को भी मदद करता है : पीएम मोदी

चुनाव आयोग के मुताबिक, कोडरमा में 58.20 फीसदी, बरकट्ठा में 65.19 फीसदी, बरही में 63.40 फीसदी, मांडू में 62.41 फीसदी, हजारीबाग में 57.18 फीसदी, सिमरिया में 62 फीसदी, बड़कागांव में 64.53 फीसदी, रामगढ़ में 70.50 फीसदी, धनवार 61.68 फीसदी, गोमियां में 67.18 फीसदी, बेरमो में 61.13 फीसदी, ईचागढ़ में 73.11 फीसदी, सिल्ली में 76.98 फीसदी, खिजरी में 64.28 फीसदी, रांची में 49.10 फीसदी, हटिया में 53.63 फीसदी और कांके 62.83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और कहीं से अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही. 88.48 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 7336 वोलेंटियर्स और उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए 1953 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी को देश में बढ़ती महंगाई की शायद जानकारी नहीं- राहुल गांधी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 95 बैलेट यूनिट, 79 कंट्रोल यूनिट और 140 वीवीपैट ही बदले गए, जिनका प्रतिशत क्रमशः 0.86, 1.13 और 1.85 रहा. ज्ञात हो कि 25 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 25 परसेंट कंट्रोल यूनिट और 35 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रखा जाता है. इस दौरान स्टेट पुलिस नोडल अफसर मुरारी लाल मीणा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरु होने से अबतक 71 अवैध हथियार, 1114 गोलियां, 2 हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव मैटेरियल्स पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है.

तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में सीपी सिंह, रामचंद्र सहिस और नीरा यादव, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व उपमुख्यमंत्री व आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल हैं.  इस चरण के चुनाव में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपना वोट एटीआई रांची में, जबकि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) अध्यक्ष सुदेश महतो ने अपनी पत्नी के साथ सिल्ली में वोट डाला। जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में अपना वोट डाला. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने गृहनगर रांची में अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला. हजारीबाग के बूथ नंबर 225 पर एक नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला. प्रियंका की बुधवार रात को शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ गुरुवार सुबह मतदान के लिए पहुंची. नक्सल नेता महाराजा परमानिक के परिजनों ने ईचागढ़ में अपना वोट डाला.