logo-image

Haryana Assembly Polls: 6 बजे तक हरियाणा में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 7.00 बजे से जारी है जो कि शाम 6.00 बजे तक चलेगा. जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

नई दिल्‍ली:

Haryana Assembly Polls Live Updates: हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों के लिए सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जा रहे हैं. 1.82 करोड़ मतदाता (Voter) राज्‍य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे. चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम 6 उम्मीदवार अंबाला कैंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं. 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग होगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की सभी अपडेट पढ़ने के लिए Scroll Down करें

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

6 बजे तक हरियाणा में  60 प्रतिशत हुआ मतदान

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

5 बजे तक हरियाणा में  52 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

साढ़े 3 बजे तक 50.59 प्रतिशत वोट दर्ज

हरियाणा में साढ़े 3 बजे तक 50.59 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया. 



calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

दो बजे तक हरियाणा में 37.12 प्रतिशत मतदान

जिलावार मतदान प्रतिशत यहां देखें


महेंद्रगढ़- 30.85
रेवाड़ी- 34.87
गुरुग्राम- 25.53
फरीदाबाद- 28.06
मेवात- 43.32
पलवल- 43.47
चरखी दादरी- 36.81
पंचकूला- 31.62
अंबाला- 31.85
यमुनानगर- 41.90
कुरुक्षेत्र- 39.12
कैथल- 38.99
करनाल- 36.83
पानीपत- 32.84
सोनीपत- 32.31
जींद- 40.22
फतेहाबाद- 43.04
सिरसा- 46.23
हिसार- 41.44
भिवानी- 49.85
रोहतक- 41.20
झज्जर- 33.81

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

BJP दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं- धर्मेंद्र प्रधान

सीनियर बीजेपी लीडर और यूनियन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से दोनो ही राज्यों (हरियाणा, महाराष्ट्र) में सरकार बनाने जा रही है. प्रधान ने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों को सपोर्ट करते रहेंगे.



calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर किया वार

कैथल से कांग्रेस के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि कैथल की जनता पहले तोलती है फिर ही वोट देती है. मैनें (रणदीप सिंह सुरजेवाला) ने कैथल में विकास किया है जबकि खट्टर सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है.

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर बवाल

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अनुराग अग्रवाल बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर कहा, बख्शीश सिंह मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बख्शीश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ईवीएम पर हर वोट बीजेपी के लिए है. 



calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live Updates: लोग बढ़-चढ़ कर कर रहे वोट, दोपहर 12 बजे तक 23 फीसदी मतदान

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और पिहोवा से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में डाला वोट



calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाला वोट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सीनियर कांग्रेस लीडर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मतदान का प्रयोग किया.



calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

24 अक्टूबर को होगी मतगणना

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 1.82 करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 85 लाख महिलाएं हैं. यहां 19,578 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. आज पोलिंग 7 बजे तक जारी रहेगी जिसके बाद 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live Updates: हरियाणा में 11 बजे तक 13.37% हुई वोटिंग.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live Updates: हरियाणा में सुबह 10 बजे तक 8.92% हुई है वोटिंग जबकि महाराष्ट्र में केवल 5.77 रहा. 



calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने किया डांस

रोहतक में सीनियर कांग्रेस लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने संघई गांव में डांस कर सेलिब्रेट किया है. यहा कुछ ही देर में हुड्डा आने वाले हैं.



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

मनोहर लाल खट्टर ने वोट डालने के बाद कहा, पूरे राज्य में शांति से मतदान जारी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां पहले से हार चुकी हैं और लड़ाई का मैदान छोड़ चुकी हैं. अब उनके दावों में कोई दम नहीं



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

मतदान में महाराष्ट्र से आगे हरियाणा

Haryana Assembly Polls Live Updates: हरियाणा में 10 बजे तक 8.73% मतदान. बता दें कि महाराष्ट्र से ज्यादा मतदान हरियाणा में हो रहा है. 

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

सीएम खट्टर ने डाला वोट

Haryana Assembly Polls Live Updates: सीएम खट्टर साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचे, डाला वोट

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

सीएम खट्टर चला रहे हैं साइकल

सीएम खट्टर अपने घर से पोलिंग बूथ तक साइकिल से जा रहे हैं. सीएम खट्टर के साथ उनके समर्थक भी हैं. 



calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live Updates: सुबह 9 बजे तक 8.73% हुई वोटिंग.



calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

आज तय हो रहा 1169 उम्मीदवारों का भविष्य

Haryana Assembly Polls Live Updates: आज हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है जिसमें कुल 1.82 करोड़ वोटर्स 1169 उम्मीदवारों का भविष्य तय कर रहे हैं. 

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक इतने प्रतिशत वोट पड़ें

चुनाव आयोग के पोर्टल के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक हरियाणा में अब तक 5.25 फ़ीसदी हुआ मतदान


जिलों के मतदान फ़ीसदी


पंचकूला 2.46
अंबाला 7.53
यमुनानगर 6.92
कुरुक्षेत्र 9.72
कैथल 6.32
करनाल 5.92
पानीपत 7.70
सोनीपत 6.99
रोहतक 9.80
झज्जर 8.36
महेंद्रगढ़ 5.66
रेवाड़ी 6.79
गुरुग्राम 6.40
फरीदाबाद 6.20
मेवात 10.24
पलवल 8.88
चरखी दादरी 5. 01

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

JJP लीडर दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर पहुंचे पोलिंग बूथ

जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर पर वोट डालने के लिए सिरसा के पोलिंग बूथ पर पहुंचे.


calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live: मनोहर लाल खट्टर, स्वच्छ इंडिया स्वस्थ्य इंडिया का देंगे संदेश

Haryana Assembly Elections 2019: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्रेन से 09:45 पर करनाल पहुँचेंगे। स्टेशन से सीधा करनाल में अपने घर प्रेम नगर जाएंगे. फिर घर से साइकल से अपने मतदान केंद्र राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान करेंगे.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

पहलवान बबीता फोगट, गीता फोगट ने परिवार संग डाला वोट

पहलवान बबीता फोगट, गीता फोगट और उनके परिवार ने चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


बबीता फोगाट Charkhi Dadri चुनाव क्षेत्र से बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं और कांग्रेस के निपेंद्र सिंह सागवान और JJP के सतपाल सांगवान के खिलाफ लड़ रही हैं.



calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

सोनीपत में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने डाला वोट

सोनीपत में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने डाला वोट. योगेश्वर, कांग्रेस प्रत्याशी कृष्नन हूडा के खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी की ओर से लड़ रहे हैं.



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा चुनावों को लेकर कही बड़ी बात

Haryana Assembly Election: गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कहा है कि हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें.



calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

ये बड़े नेता ट्रैक्टर पर बैठकर मतदान देने पहुंचे

जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मतदान देने पहुंचे हैं.

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 1.82 करोड़ वोटर्स आज राज्य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिख रहे हैं. चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं.

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने दिया वोट

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि सोनाली आदमपुर चुनाव क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. वो सीनियर कांग्रेस लीडर कुलदीप बसनोई के सामने चुनाव मैदान में हैं.



calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

हिसार: कुमारी शैलजा ने दिया वोट

Haryana Assembly Polls Live हिसार: हरियाणा कांग्रेस कमिटी के प्रेसिडेंट कुमारी शैलजा ने अपना वोट यशोदा पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 103 पर दिया.



calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

गुरूग्राम हरियाणा के बूथ नंबर 286 में वोटिंग रुकी

गुरूग्राम हरियाणा में बादशाहपुर बूथ नंबर 286 में वोटिंग रुकी. बताया जा रहा है कि यहां पर ईवीएम मशीन में खराबी आई है.



calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मतदान से पहले बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया. इसके बाद रणदीप सिंह जाएंगे वोट डालने.

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के मुताबिक कांग्रेस का असली मुकाबला बीजेपी से है. जेजेपी और आईएनएलडी से पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है. उनका कहना है कि कांग्रेस को ही बहुमत मिलेगा



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव में मतदान केंद्र 128-129 पर मतदान जारी है. यहां से पहलवान बबीता फोगाट, कांग्रेस के उम्मीदवार निरपेन्द्र सिंह सांगवान और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार सतपाल सांगवान के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.



calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls

Haryana Assembly Polls: मनोहर लाल खट्टर करनाल में वोट डालने चंडीगढ़ से करनाल ट्रेन से जा रहे है. वह करनाल से बीजेपी के उम्मीदवार है

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live

Haryana Assembly Polls Live: पंचकूला मैं कांग्रेस के प्रत्यासी चन्द्र मोहन वोट डालने पहुंचे.

calenderIcon 07:14 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live: हरियाणा में आज 90 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. हरियाणा विधानसभा कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है. मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होनी है. 

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने जनता से मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए मतदान करने की अपील की है. 



calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू.



calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

चतुष्कोणीय मुकाबला

हरियाणा इस बार चतुष्कोणीय मुकाबले का साक्षी बनने जा रहा है. एक तरफ बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए जद्दोजेहद कर रही है, वहीं उसे हटाने के लिए कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी पुरजोर कोशिश कर रही है. 

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

Haryana Assembly Polls Live: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी वोटिंग की प्रक्रिया.

calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव
17 सीटें आरक्षित
1169 उम्मीदवार
105 महिलाएं
16357 बूथ
1.83 करोड़ वोटर
99 लाख पुरुष और 89 लाख महिला वोटर
75 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 90-90 सीटों पर भाजपा व कांग्रेस लड़ रही है. 81 सीटों पर इनेलो-अकाली दल लड़ रहे. जेजेपी, बसपा और आप ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. 

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनाव को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है, जो चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं.  हरियाणा में भाजपा वर्ष 2014 में पहली बार जीती थी. हरियाणा में 1.7 लाख सैनिक वोटर भी हैं.

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 18 से 24 साल के करीब 44 लाख युवा वोटर आज मतदान करेंगे. राज्य में 90 सीटों पर मतदान होंगे. सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.