logo-image

हरियाणा में जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हरियाणा में बीजेपी (bjp) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है. अब देखना होगा कि गवर्नर किसे पहले सरकार बनाने का मौका देते हैं.

Updated on: 25 Oct 2019, 11:49 PM

नई दिल्ली:

Who will form Government in Haryana Live Updates: हरियाणा (Haryana Assembly election) की तस्वीर साफ हो गई है. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हरियाणा में बीजेपी (bjp) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है. इस वक्त सूत्र के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. बीजेपी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में हैं. मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्यपाल (Governor) से मिलने का वक्त मांगा है. वे सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. मनोहर लाल खट्टर पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे फिर राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

बैठक खत्म मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला और अनुराग ठाकुर अमित शाह के घर से बाहर निकले.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

बीजेपी का मुख्यमंत्री और जेजेपी का उपमुख्यमंत्री होगा कल राज्यपाल से करेंगे मुलाकात.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

जे जे पी ने अपने 10 एमएलए के साथ समर्थन हरियाणा में बीजेपी को दिया.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

हरियाणा में JJP-BJP को देगी समर्थन बनेगी गठबंधन की सरकार जेजेपी को मिलेगा डिप्टी सीएम का पद  सूत्रों की मानें तो JJP को गठबंधन सरकार में 4 मंत्री पद (2 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री) मिल सकता है. पहले 3 मंत्री (2 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री) पद की संभावना जताई जा रही थी.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

जेजेपी सरकार का हिस्सा होगी अमित शाह से मुलाकात के बाद होगा ऐलान: सूत्र

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला. अनुराग ठाकुर भी मौजूद



calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद दौरा छोड़कर दिल्ली आ रहे हैं अमित शाह: सूत्र

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक में होगा गठबंधन पर आखिरी फैसला: सूत्र


 

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

BJP और JJP के नेता अमित शाह के साथ बैठक करेंगे: सूत्र


 

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

दिल्ली के दिग्गज बीजेपी नेता विजय गोयल से जब गोपाल कांडा के समर्थन लेने को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो वह इस सवाल से बच रहे थे.लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न तो कांडा को टिकट ही दिया है और न ही उनसे किसी तरह का समर्थन मांगा है. 

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह हमारे घोषणा पत्र के साथ आएं, अगर वह कुछ सुझाव भी देना चाहते हैं तो हम उसे सुनने के लिए तैयार हैंः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी नेता दुष्यंत सिंह के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात का जवाब देते हुए कहा कि दुष्यंत जिस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात कर रहे हैं. उन्होंने जिन मुद्दों को उठाया है वह पहले से ही हमारे घोषणापत्र में शामिल है. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

JJP के दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार की शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी. 



calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

दुष्यंत चौटाला हरियाणा में चुनाव नतीजों में पार्टी के 10 विधायकों की जीत के बाद पहली बार आज तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से मिलने गए

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा के आवास से निकले मनोहर लाल खट्टर



calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

निर्दलीय विधायकों ने अपने समर्थन का लेटर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

उमा भारती ने भी गोपाल कांडा पर सवाल खड़ा किया

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

वहीं निर्दलीय विधायक रंधीर गोलन का कहना है कि मैं पिछले 30 सालों से बीजेपी में हूं. बीजेपी मेरी मां है. मैं बीजेपी में था अब मैं कहा जाऊं



calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी गोपाल कांडा से दूरी बना सकती है. समर्थन लेने से कर सकती है इनकार

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक हुई. किसान के हितों को बेचा जा रहा है, देश हित के साथ खिलवाड़ हो रहा है, दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

दुष्यंत चौटाला विधायक दल के नेता ,अमरजीत ढांढा चीफ विह्प,डिप्टी लीडर ईश्वर सिंह को जजपा विधायक दल कि बैठक में चुना गया

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा (हरियाणा) विधानसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार गोपाल कांडा का ऐलान, सभी स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है. गोपाल कांडा ने कहा, निर्दलीय विधायकों ने बिना शर्त समर्थन दिया है. सीएम खट्टर दिवाली के बाद शपथ लेंगे



calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

हरियाणा के पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत ने दिया बीजेपी को समर्थन. कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपना समर्थन देता हूं. मैं जेपी नड्डा जी से मिला हूं.



calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

निर्दलीय विधायक जेपी नड्डा से मिल रहे हैं

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम मनोहर लाल खट्टर



calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

जेजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला और अन्य विधायक मौजूद

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

सीएम मनोहर लाल खट्टर का दावा है कि बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जारी है

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

एक-एक कर के सारे निर्दलीय विधायक मनोहर लाल खटर से मिलने हरियाणा भवन आ रहे हैं

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

सूत्रों की मानें तो दुष्यंत चौटाला विधायक दल की बैठक के बाद करीब 12 बजे  पिता अजय चौटाला से मिलने तिहाड़ जाएंगे

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

हरियाणा से जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह का कहना है कि हमारे पास दोनों पार्टियों से ऑफर है. हम हमारे चर्चा के बाद ही इस पर फैसला लेंगे. अगर अगर बीजेपी के लिए कोई स्पष्ट बहुमत नहीं है, तो जाहिर है कि जनादेश उनके खिलाफ है. हम बैठक के बाद अपना रुख तय करेंगे



calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

सीएम खट्टर दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंच चुके हैं. वह यहां बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के इनचार्ज अनिल जैन के साथ बैठक करेंगे



calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

जेजेपी अध्यक्ष निशान सिंह ने न्यूज़ नेशन पर दिया बयान. कहा आज फैसला लेंगे. हमारे पास बीजेपी कांग्रेस दोनो से आफर मिला है, विधायक दल बैठक के बाद फैसला होगा

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

वहीं इस पर कांग्रेस नेता डीएस हुड्डा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जिन निर्दलीय विधायकों ने खट्टर सरकार को अपना समर्थन दिया है वो अपनी राजनीतिक कबर खुद खोद रहे हैं. वो लोग लोगों के विश्वास को बेच रहे हैं. हरियाणा के लोग ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे. लोग उन्हें जूतों से मारेंगे



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

हरियाणा इनचार्ज अनिल जैन  ने कहा, हरियाणा के लोगों के आशीर्वाद के साथ हम एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएंगे. हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं 



calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे जेजेपी विधायक दल की बैठक के बाद शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेस और 2 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

इस बीच हरियाणा से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि निर्दलीय विधायत बीजेपी के साथ हैं. हरियाणा की सरकार सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में ही बनेगी. वे इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार को दिल्ली आ रहे है. 



calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के लिए रवाना



calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

JJP विधायक दल की बैठक 11 बजे 18 जनपद पर होगी, आज तय होगा किसके साथ जाना है

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

जानकारी के मुताबिक निर्दलीय विधायक शुक्रवार को 11 बजे जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात कर सकते हैं

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

सीएम मनोहर लाल खट्टर आज जेपी नड्डा और हरियाणा इन चार्ज अनिल जैन से मुलाकात कर सकते हैं



calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

हरियाणा से खबर है कि रानिया से निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह ने भी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने गुरुवार आधी रात को अपने ही घर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की, जिसमें बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और पार्टी नेता बीएल संतोष भी मौजूद रहे. मीटिंग में आने से पहले जेपी नड्डा की हरियाणा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात हो चुकी थी

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

वहीं आधी रात को अमित शाह ने कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ हरियाणा में सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की.

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

सूत्र के हवाले से ये भी खबर है कि जननायक जनता पार्टी (jjp) भी बीजेपी (bjp) को समर्थन देगी. दिल्ली में शुक्रवार को जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक होगी

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

हरियाणा की अब तक की स्थिति

हरियाणा की अब तक की स्थिति: हरियाणा में अभी तक बीजेपी के पास 40 सीट है जबकि कांग्रेस के पास 31 सीट हैं. JJP के पास 10, अन्य के पास 8 , INLD के पास 1 सीट है. बता दें कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों या विधायकों की जरूरत है. फिलहाल राज्य में बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी के रुप में दिखाई दे रही है.