logo-image

फिर मोदी और शाह के बल पर हरियाणा में बिछी चुनावी बिसात, बाकी मोहरे भी तैनात

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

Updated on: 04 Oct 2019, 04:24 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बल पर फिर एक बार हरियाणा में चुनावी बिसात बिछ गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.

बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सनी देओल और हेमा मालिनी का भी नाम है. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य भी हरियाणा में प्रचार करेंगे.