logo-image

राफेल की पूजा को कांग्रेस ने बताया तमाशा तो अमित शाह ने दिया ये जवाब

राफेल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा के भिवानी में कांग्रेस को निशाना साधा है.

Updated on: 09 Oct 2019, 04:20 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चरम पर है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा के भिवानी में जनसभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा, पहले हरियाणा में विशेष जातियों के लिए सरकारें बनती थीं. एक सरकार आती थी तो वो एक जाति का काम करती थी, दूसरी आती थी वो दूसरी जाति का काम करती थी. मनोहर लाल खट्टर सरकार ऐसी बनी जिसकी कोई जाति नहीं है, ये सरकार हर हरियाणा वासियों की सरकार है.

यह भी पढ़ेंःपरिणीति चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर, कहा- जल्द शुरू होगी #SainaNehwalBiopic की शूटिंग

अमित शाह ने आगे कहा, कांग्रेस और अन्य परिवारवादी पार्टियों ने देश के लोकतंत्र को झकझोर कर इसमें दीमक लगाने का काम किया है. जो बड़ा नेता है, केवल उसी के परिवारजन को मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक बनने का अधिकार है क्या?. कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कोई और अध्यक्ष बन सकता है क्या?.

उन्होंने आगे कहा, खड़गे साहब ने कहा कि राफेल की शस्त्र पूजा का तमाशा करने की क्या जरूरत थी. आप बताओ विजयादशमी के दिन दुश्मन पर विजय प्राप्त करने के लिए शस्त्र पूजा करनी चाहिए या नहीं?. इसमें इनका दोष नहीं है इनको इटली की संस्कृति की ज्यादा जानकारी है, भारत की संस्कृति की नहीं.

यह भी पढ़ेंःओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का दिवाली तोहफा, कल से सस्ती हो जाएगी होम, ऑटो लोन की EMI

गृह मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 370 हटाने का विरोध कर रही है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अभी तो आप छुट्टी मनाने विदेश गए हैं, लेकिन जब आप हरियाणा आए तो यहां की जनता को बताएं कि आप 370 को हटाने के पक्ष में हैं या नहीं. 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार में पांच साल के अंदर हरियाणा को 22,914 करोड़ रुपये भेजा गया. हरियाणा के विकास के लिए भाजपा सरकार ने 57,323 करोड़ रुपये देने का काम किया है.

उन्होंने कहा, पहले हरियाणा में चौटाला आते थे तो गुंडई आती थी और हुड्डा आते थे तो किसानों की जमीन बिल्डरों को दे देते थे. आपने मनोहर लाल की और मोदी की सरकार बनाई तो न गुंडई आई न भ्रष्टाचार आया, आया तो केवल विकास आया. हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब धान और चावल पूरा नहीं खरीदा जाता था, लेकिन जब मनोहर लाल जी की सरकार आई तो धान, मक्का, आलू, टमाटर, बाजरा और गन्ने का समर्थन मूल्य देने के साथ साथ किसानों की भलाई के लिए ढेर सारे कार्य किए.

यह भी पढ़ेंःचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस तारीख को करेंगे भारत का दौरा, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

अमित शाह ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां जाते हैं, वहां हजारों-लाखों लोग स्वागत में खड़े रहते हैं. नरेंद्र मोदी को जो दुनिया भर में सम्मान प्राप्त होता है, वो सम्मान मोदी जी का नहीं है, भाजपा का नहीं है, वो सम्मान भारत की सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. यहां लोहारू में 48 वर्ष के बाद पहली बार कपास की बुवाई के लिए नहर से पानी देने का काम भाजपा की सरकार ने किया. भिवानी में मेडिकल कॉलेज खोलने की शुरुआत की, पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला, 76 गांव में 11 स्टेडियम और 15 स्वर्ण जयंती नर्सरी बनाने का काम मनोहर सरकार ने किया.

उन्होंने आगे कहा, भाजपा सरकार बनने से 69 साल पहले हरियाणा में माताओं-बहनों की रक्षा के लिए मात्र 2 महिला पुलिस थाने थे, लेकिन अब भाजपा सरकार में 31 महिला पुलिस थाने पांच साल में बनाए गए हैं. मोदी जी ने 5 साल के अंदर देश से भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को खत्म और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है. अगले 5 साल के अंदर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में मोदी जी आगे बढ़ रहे हैं और इसमें हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका है.