logo-image

केजरीवाल के नॉमिनेशन पर सियासत गरम, मनीष सिसोदिया बोले- BJP की साजिश नहीं होगी कामयाब

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है

Updated on: 21 Jan 2020, 05:16 PM

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल के नॉमिनेशन पर जमकर सियासत होने लगी है. केजरीवाल अभी भी लाइन में लगे हैं. उनका नॉमिनेशन अब तक नहीं हुआ है. उनका टोकन नंबर 45 है. इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि अरविंद केजरीवाल अपना नॉमिनेशन करवाए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी वालों! चाहे जितनी साज़िश कर लो! अरविंद केजरीवाल को न नॉमिनेशन भरने से रोक पाओगे और ना ही तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से. तुम्हारी साज़िशें कामयाब नही होंगी.

यह भी पढ़ें- मुंबई में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर गिरफ्तार

वहीं इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने कहा कि करीब 35 उम्मीदवार रिटर्निंग ऑफिस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हैं, लेकिन उनमें से किसी के पास प्रोपर नॉमिनेशन पेपर्स नहीं हैं. सिर्फ 10 उम्मीदवारों के पास सही पेपर्स है. हालांकि, अब यह सवाल उठ रहा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्‍या मंगलवार को अंतिम दिन भी नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. नामांकन का समय खत्‍म हो रहा है और वे अब भी लंबी लाइन में लगे हैं. नामांकन के आखिरी दिन और अंतिम समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री को इंतज़ार करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- U19CWC: भारत ने जापान को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, लगातार दूसरी जीत

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि काफी संख्‍या में निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल से पहले निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं. दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में स्थापित चुनाव कार्यालय में कम से कम 35 निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, मेरा नामांकन दाखिल करने का इंतजार है. मेरा टोकन नंबर 45 है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां कई लोग हैं. लोकतंत्र में भाग लेने वाले इतने सारे लोगों को बहुत खुशी हुई.

यह भी पढ़ें-CAA पर PM मोदी और अमित शाह पर कपिल सिब्बल ने लगाए झूठ बोलने के आरोप