logo-image

दिल्ली चुनाव 2020 : कालकाजी सीट से AAP की आतिशी सिंह जीती, बीजेपी हारी

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रूझान आने शुरू हो गए थे

Updated on: 11 Feb 2020, 07:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव 2020 : कालकाजी सीट से AAP की आतिशी सिंह को जीत मिली. बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. 8 फरवरी को दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था. आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व अमित शाह (Amit Shah) के चेहरे पर चुनाव लड़ा.

दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान हुआ. कालकाजी सीट पर 57.44 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि तीन दिन बाद 11 फरवरी को मतों की गणना होगी. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 70 है. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र (51) में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के नेता अवतार सिंह कालका ने जीत दर्ज की थी. कालका ने बीजेपी उम्मीदवार हरमीत सिंह को 2015 में 19769 वोटों से हराया था.

कालकाजी विधानसभा में 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा विधायक चुने गए थे. 2013 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन केजरीवाल ने 49 दिनों के बाद ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. 2015 में फिर से चुनाव कराया गया. 2015 में आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त जीत हासिल हुई थी. आप नेता अवतार सिंह कालका ने बीजेपी उम्मीदवार हरमीत सिंह को शिकस्त दी थी. दोनों के बीच मतों का अंतर 19769 था.

अवतार सिंह कालका को कुल 55104 वोट मिले थे. वहीं हरमीत सिंह को 35335 वोट मिले थे. कुल वोट की प्रतिशत 64.85 थी. कालकाजी विधानसभा में कुल 164308 1 लाख 64 हजार 3 सौ 8 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 92072 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 72236 है. 1972 में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र बनाया गया. इस सीट पर कांग्रेस ने लगतार 4 बार, जबकि कुल 5 बार जीत हासिल की है.

लाइव अपडेट

  • कालकाजी सीट से AAP की आतिशी सिंह जीती, बीजेपी हारी.
  • कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी 25 सीटों से आगे है.
  • आतिशी पीछे चल रही हैं.
  • कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी आगे चल रही हैं.
  • मतगणना जारी है.
  • 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.