logo-image

कपिल गुर्जर का अगर AAP के साथ जरा भी लिंक तो उसे कड़ी सजा दो- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे पर अब बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है.

Updated on: 05 Feb 2020, 12:38 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे पर अब बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान का एक वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं मोदी और शाह को हराने के लिए.'

वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मुद्दा साफ है आज AAP बेनाकाब हुई है AAP के सदस्य ने जिसने पिछले साल AAP जॉइन किया था उसने शाहीन बाग में इसलिए गोली चलाई क्योंकि ये उनकी साज़िश थी ताकि यहां तनाव बढ़े.'

बीजेपी के इस हमले का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कपिल को कड़ी से कड़ी सज़ा दो, उसका अगर AAP  के साथ जरा सा भी लिंक है तो उसे 2 की बजाए 4 साल की सज़ा दो। अमित शाह जी चुनाव के 48 घंटे पहले ये तुच्छे-तुच्छे षड्यंत्र करते हैं। ये चुनाव के पहले के स्टंट हैं.'

​अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'शाहीन बाग पर सबसे ज्यादा फायदा इस वक्त बीजेपी को हो रहा है. शाहीन बाग के अलावा उनके पास पूरे चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है.'

बता दें कि शाहीन बाग शूटर कपिल गुर्जर के परिवार ने आम आदमी पार्टी से किसी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. AAP नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने कहा, 'कपिल ने आम आदमी पार्टी कभी ज्वॉइन नहीं की, ये 2019 के लोकसभा चुनाव थे जब सभी पार्टी के नेता वोट मांगने आए हुए थे तभी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हमें सम्मान के तौर पर टोपी पहन दी थी.'  कपिल के पिता बोले- मैं 2012 तक बीएसपी में था, लेकिन फिर राजनीति छोड़ दी थी.

वहीं कपिल गुर्जर के चाचा अजब सिंह ने कहा, 'हमारे परिवार में किसी की 'आप' पार्टी में सदस्यता नहीं है, ये गांव का मैटर है. एक मुद्दा बना कर हमारे बच्चे को फंसाया जा रहा है, इन्हें चुनाव जीतना है चाहे किसी का बच्चा मरे, बाप मरे या बेटी मरे. कपिल का किसी पार्टी के साथ कोई लेना-देना नहीं है.'

बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी से निकला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब कपिल गुर्जर के मोबाइल की छानबीन की तो उसके मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीरें निकलीं.