logo-image

Delhi Assembly Election Results: शुरुआती रूझानों के बाद आप कार्यालय में जश्न शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. पार्टी 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न शुरु हो चुका है. भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा

Updated on: 11 Feb 2020, 09:31 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. पार्टी 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न शुरु हो चुका है. भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा होने लगे हैं.

आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता झंडों के साथ जीत का जश्न बना रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल भी घर से पार्टी कार्यालय के लिए निकल चुके है. बताया जा रहा है कि कुछ देर में वह कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं. शुरुआती रुझानों में ही आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल होती दिख रही है. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट (Postal Ballet) की काउंटिंग हो रही है. 8 फरवरी को दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था. देखना यह है कि जनता किस पर अपना विश्‍वास जताती है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election Results: शुरुआती रूझानों के बाद आप कार्यालय में जश्न शुरू

आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व अमित शाह (Amit Shah) के चेहरे पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस की ओर से भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे नहीं किया गया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें हासिल हुई थीं तो बीजेपी को केवल 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था. उस समय कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. इस बार के एग्‍जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत हासिल होने की भविष्‍यवाणी की गई है, जबकि कांग्रेस के इस बार भी खाता न खुलने की बात कही जा रही है.