logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Delhi Assembly Election: BJP ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, जानें 10 प्वाइंट

विजय डॉक्यूमेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Updated on: 31 Jan 2020, 03:56 PM

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. दिल्ली जीतने के लिए भाजपा (BJP) ने अपना पूरा दम झोंक दिया है. इसके लिए भाजपा ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है. विजय डॉक्यूमेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विजय डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि हम दिल्ली की तकदीर को बदलने वाले हैं. दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःदुनियाभर में आई मंदी का असर भारत पर भी पड़ा, आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार का फोकस साफ पानी की व्यवस्था करना है. मोदी सरकार ने जो निर्मल गंगा के तहत 7000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट चलाया है, उसके तहत दिल्ली में 2070 तक साफ पानी की सुविधा मिलेगी. हमारी सरकार ने वेस्टर्न-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने संकल्प पत्र के माध्यम से अपने विजन को दिल्ली की जनता के सामने रखा.

यह भी पढ़ेंःINDvsNZ T20i : मनीष पांडे का अर्धशतक, भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 166 रन का लक्ष्य

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिये दिल्ली चमक जाएगी. हम उनकी आवश्यक चीजों की रक्षा के लिए संकल्प लेते हैं. मुफ्त चीजों से दिल्ली का विकास नहीं होगा.

  • हर घर नल से शुद्ध जल योजना लाएंगे, दिल्ली को 50 साल तक साफ पानी
  • यमुना को प्रदूषण मुक्त करने का वादा
  • दिल्ली को वायु प्रदूषण के मुक्त करने का ऐलान
  • दिल्ली में कॉलोनी डेवलेपमेंट बोर्ड बनाएंगे
  • दिल्ली को भ्रष्टाचार और पारदर्शी सरकार देने का वादा
  • कानूनी तरीके से सीलिंग की समस्या सुलझाने का वादा
  • गरीबों को 2 रुपये किलो आटा देंगे
  • दिल्ली में 200 नए स्कूल, 10 कॉलेज बनाएंगे
  • आयुष्मान और किसान सम्मान निधि योजना लागू होगी
  • बेटी के जन्म पर अकाउंट खोलने और 2 लाख देने का वादा
  • यमुना की घाटी पर आरती शुरू करेंगे
  • केजरीवाल सरकार की मिली सारी सब्सिडी जारी रहेगी
  • गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार का उपहार देंगे
  • 5 साल में दिल्ली को टैंकर मुक्त बना देंगे
  • 10 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली का विकास होगा
  • करीब 10 लाख रोजगार दिल्ली वासियों को मिलेगा
  • 9वीं कक्षा की छात्रों को फ्री साइकिल मिलेगी