(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
रोमांचक फाइनल में अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने चीन की डिंगके लू और शिनलू पेंग को 17-11 से हराया। यह जीत शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद मिली। शुरुआत में 9.5 और 10.1 के स्कोर के साथ, भारतीय जोड़ी अनिश्चित दिख रही थी, लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा और बाद के चरणों में सटीक निशानेबाजी का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
इलावेनिल वालारिवन के लिए चैंपियनशिप का दूसरा स्वर्ण पदक था। उन्होंने शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था। उस प्रतियोगिता में, उन्होंने 253.6 अंक हासिल किए और चीन की पेंग शिनलू (253.0) और कोरिया की क्वोन यूंजी (231.2) को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए पहली बार महाद्वीपीय चैंपियन बनीं।
इलावेनिल ने टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने दबाव में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई है, जिससे एशिया की प्रमुख निशानेबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है।
श्यामकेंट में भारत का दबदबा इलावेनिल और बाबूता तक ही सीमित नहीं है। इससे पहले चैंपियनशिप में, अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने टीम स्वर्ण पदक जीता था।
इस बीच महिला टीम प्रतियोगिता में इलावेनिल ने मेहुली घोष और अनन्या नायडू के साथ मिलकर कांस्य पदक हासिल किया। मेहुली घोष ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में भी भाग लिया और चौथे स्थान पर रहीं।
भारत 21 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। चीन 9 स्वर्ण और कुल 19 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
--आईएएनएस
पीएके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.