logo-image

Asia Cup 2018, IND vs Pak: रोहित शर्मा हुए 7 हजारी क्लब में शामिल, लगाया 19वां शतक

रोहित शर्मा के नाबाद 111 रनों की पारी के साथ ही वो 7 हजारी क्लब में शामिल हो गए. शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया.

Updated on: 24 Sep 2018, 09:23 AM

नई दिल्ली:

एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ीं और एक बार फिर रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्‍तान रोहित शर्मा का यह चौथा मैच था और उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली. इससे पहले एशिया कप में लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को शतक लगा भारतीय कप्तान विराट कोहली, धोनी और सौरव गांगुली के खास क्लब में शामिल हो गए.

रोहित शर्मा के नाबाद 111 रनों की पारी के साथ ही वो 7 हजारी क्लब में शामिल हो गए. शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया. रोहित जैसे ही 94 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे हो गए. उन्होंने अपनी 181वीं पारी में 7000 रन पूरे किए. वो इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के 9वें बल्लेबाज हैं.

वहीं सबसे तेजी से 7 हजार रन पूरे करने की बात करें तो उनका नाम 5वें स्थान पर है. जबकि सबसे तेजी से सात हजार रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन गए.

और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs Pak: भारत ने बनाया पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड, किया फाइनल में प्रवेश 

बता दें कि रोहित शर्मा ने 186 मैचों के अपने वनडे करियर में 180 पारियों में 45.43 की औसत से 6906 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने करीब 2 साल पहले 161 पारियों में और गांगुली ने 2001 में 174 पारियों में यह आकंड़ा छुआ था. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2012 में 189वें मैच में यह आकंडा छुआ था.

उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला इस सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 150 पारी में यह आंकड़ा पार किया था. दूसरे स्थान पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर एबी डीविलियर्स हैं. एबी डिविलियर्स हैं ने 166 पारियों में यह कारनामा किया था.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं. सौरभ गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), महेंद्र सिंह धोनी (10079), विराट कोहली (9779), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंदर सहवाग (8273) वे अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

और पढ़ें: Asia Cup 2018, AFG vs BAN: Super 4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को मिली रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 3 रन से हराया 

गौरतलब है कि शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया.

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

शिखर ने 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जबकि रोहित ने 119 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. अंबाती रायडू ने 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए.

शिखर के करियर का यह कुल 26वां और टूर्नामेंट में दूसरा शतक है. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी शतक बनाया था. वहीं रोहित का टूर्नामेंट में यह पहला और कुल 19वां शतक है. रोहित ने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए वनडे करियर में अपने 7000 रन पूरे किए.

भारत को अगला मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा.