अश्लील कंटेंट पर 'एक्स' ने मानी गलती: 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट, अब प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी ऐसी सामग्री

अश्लील कंटेंट पर 'एक्स' ने मानी गलती: 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट, अब प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी ऐसी सामग्री

अश्लील कंटेंट पर 'एक्स' ने मानी गलती: 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट, अब प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी ऐसी सामग्री

author-image
IANS
New Update
अश्लील कंटेंट पर 'एक्स' ने मानी गलती: 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट, अब प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी ऐसी सामग्री

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। एलन मस्क की कंपनी एक्स कार्पोरेशन ने अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री की मौजूदगी को स्वीकार किया है, जो ज़्यादातर उसके ग्रोक एआई द्वारा बनाई गई हैं। कंपनी ने इसके साथ ही कहा है कि वह भारतीय कानूनों का पालन करेगी और ऐसे कंटेंट को हटा देगी।

Advertisment

रविवार को सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने लगभग 3,500 कंटेंट को ब्लॉक कर दिया है और 600 से ज़्यादा संदिग्ध अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। सूत्रों ने आगे कहा कि अब से, एक्स अश्लील सामग्री की इजाजत नहीं देगा।

इससे पहले, एक्स कार्पोरेशन ने सरकार को एक लिखित जवाब दिया था, जिसमें कंपनी से उसके ग्रोक एआई चैटबॉट द्वारा बिना सहमति के सेक्शुअल कंटेंट बनाने के बारे में पूछा गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कार्पोरेशन पर उसके प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट बनने और सर्कुलेट होने से रोकने में नाकाम रहने पर तलब किया था।

सरकार ने एक्स कार्पोरेशन को 72 घंटे के अंदर एआई-आधारित सेवाओं जैसे ग्रोक और एक्स एआई की अन्य सेवाओं के गलत इस्तेमाल से अश्लील, अभद्र और आपत्तिजनक कंटेंट को होस्ट करने, बनाने, पब्लिश करने या ट्रांसमिट करने, शेयर करने या अपलोड करने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था।

सरकारी निर्देश में कहा गया है कि इन ज़रूरतों का पालन न करने को गंभीरता से देखा जाएगा और इसके परिणामस्वरूप आईटी एक्ट, आईटी नियमों, बीएनएसएस, बीएनएस और अन्य लागू कानूनों के तहत, बिना किसी और नोटिस के, आपके प्लेटफ़ॉर्म, इसके ज़िम्मेदार अधिकारियों और प्लेटफ़ॉर्म पर कानून तोड़ने वाले यूज़र्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

मंत्रालय ने एक्स को गैर-कानूनी कंटेंट बनने से रोकने के लिए ग्रोक के टेक्निकल और गवर्नेंस फ्रेमवर्क की पूरी तरह से समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसने कहा कि ग्रोक को सख्त यूज़र पॉलिसी लागू करनी चाहिए, जिसमें उल्लंघन करने वालों को सस्पेंड और टर्मिनेट करना शामिल है। इसने कहा कि सभी आपत्तिजनक कंटेंट को सबूतों से छेड़छाड़ किए बिना तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।

एक्स कार्पोरेशन ने कहा कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर गैर-कानूनी कंटेंट, जिसमें चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल भी ​​शामिल है, पर सख्त एक्शन लेगा। मस्क ने यह भी पोस्ट किया कि जो कोई भी ग्रोक का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी कंटेंट बनाएगा, उसे वही नतीजे भुगतने होंगे जैसे कि उसने गैर-कानूनी कंटेंट अपलोड किया हो।

--आईएएनएस

एसएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment