अरविंद केजरीवाल के हवाले पंजाब, भगवंत मान का बुनियादी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं: हरसिमरत कौर बादल

अरविंद केजरीवाल के हवाले पंजाब, भगवंत मान का बुनियादी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं: हरसिमरत कौर बादल

अरविंद केजरीवाल के हवाले पंजाब, भगवंत मान का बुनियादी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं: हरसिमरत कौर बादल

author-image
IANS
New Update
अरविंद केजरीवाल के हवाले पंजाब, भगवंत मान का बुनियादी मुद्दों से नहीं कोई सरोकार: हरसिमरत कौर बादल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बठिंडा, 25 अगस्त (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को अरविंद केजरीवाल के हवाले कर दिया है और राज्य को केंद्र सरकार के ठेके पर सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है, जहां आधा राज्य बाढ़ की चपेट में है, लेकिन सरकार और प्रशासन जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हैं।

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री मान केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित रहे और प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंप सेट, डीजल, प्लास्टिक पाइप, खाने के पैकेट और भोजन जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराईं। यह शर्मनाक है कि लाखों किसानों की फसलें बाढ़ में बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार ने उनकी सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

हरसिमरत ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा राज स्थापित हो गया है और लोग चोरी, डकैती और लूटपाट से त्रस्त हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पंजाब सरकार विज्ञापनों पर खर्च होने वाले पैसों को अरविंद केजरीवाल की छवि चमकाने में लगा रही है, जबकि इस राशि से गरीबों को आटा-दाल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।

उन्होंने आटा-दाल योजना से 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को हटाए जाने की भी आलोचना की और कहा कि इससे पंजाबियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र और राज्य सरकारों से बाढ़ प्रभावित किसानों और गरीबों के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और उनकी हर संभव मदद करेगा। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वह राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ पीड़ितों और किसानों की सहायता करे, ताकि पंजाब के लोग इस संकट से उबर सकें।

--आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment