अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है : जगदंबिका पाल

अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है : जगदंबिका पाल

अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है : जगदंबिका पाल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह बस सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र के दौरान अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत के दौरान जगदंबिका पाल ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। लेकिन, कांग्रेस की आदत है कि वह सदन के अंदर चर्चा नहीं, हंगामा ही चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जवाब दे रहे हैं और आज एक बार फिर संसद के सुचारू संचालन की अपील कर रहे हैं। अगर कोई सवाल गृह मंत्रालय से जुड़ा है तो गृह मंत्री जवाब देंगे, अगर संसदीय मामलों से जुड़ा है तो संबंधित मंत्री जवाब देंगे, और जब प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के अभिभाषण जैसे मुद्दे पर बोलने की जरूरत होती है तो वह बोलते हैं।

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सत्र के दौरान अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है। राहुल गांधी खुद सत्र में नहीं बैठते। सदन में चर्चा के दौरान वह बोलते नहीं हैं। वह सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं। बिहार एसआईआर पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर डोर-टू-डोर वोटर का वेरिफिकेशन किया है। यह प्रक्रिया कोई पहली बार नहीं हो रही है, जिसे लेकर विपक्ष हंगामा मचा रहा है। चुनाव से पहले यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसमें कोई नई बात नहीं है। विपक्ष इसलिए हंगामा कर रहा है ताकि चुनाव में हार का ठीकरा आयोग पर फोड़ सके।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य की मांग पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जो हालात वहां पहले थे और इसे हटाए जाने के बाद जो स्थिति है, उसे वैश्विक स्तर पर देखा गया है। वहां आतंकवादी गतिविधियां लगभग समाप्त हो गई हैं। पहले पत्थरबाजी की घटनाएं आम थीं, लेकिन अब पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के मामले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चुनाव समय पर हुए हैं और सरकार समय पर कदम उठा रही है।

राहुल गांधी के अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जेट विमान गिरने वाले दावे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगने पर भाजपा सांसद ने कहा कि वह गैरजिम्मेदार हैं। भारत और चीन को लेकर जब तनाव होगा तो वह चीनी दूतावास में भारत से सवाल करेंगे। जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होगा तो पाकिस्तान की तारीफ करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर जो व्यवहार कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। सवाल-जवाब करने का राहुल गांधी को बहुत शौक है तो वह सदन में चर्चा करें। वह सिर्फ सदन के बाहर जनता को गुमराह करते हैं।

मानसून सत्र पर पीएम मोदी के संबोधन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि यह संसद सत्र जन आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला सर्वोच्च मंच है। यह सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को देखा है। दुनिया ने हमारी सेना को केवल 22 मिनट में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को नष्ट करते देखा। यह विजय का क्षण बन गया। आज सदन में हमारे सैनिकों के साहस और वीरता पर चर्चा और जश्न मनाना चाहिए।

जस्टिस वर्मा मामले में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर संसदीय कार्यमंत्री ने सराहनीय पहल की है। सभी दल के लोग उनके खिलाफ महाभियोग लेकर आए। सर्वदलीय बैठक में भी इस बात पर चर्चा की गई है। सांसदों की एक बड़ी संख्या ने हस्ताक्षर किया है। सरकार उसे लाने के लिए तत्पर है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment