/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509053501562-490033.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 सितंबर (आईएएनएस)। 5 सितंबर को सुबह, चीनी नौसेना का सिल्क रोड आर्क अस्पताल जहाज सद्भाव मिशन-2025 मिशन को अंजाम देने के लिए दक्षिण प्रशांत और लैटिन अमेरिका के लिए चीन के फू च्येन प्रांत के छ्वान च्यो से रवाना हुआ।
यह सिल्क रोड आर्क अस्पताल जहाज का पहला विदेशी मिशन है। इसका उद्देश्य चीन और संबंधित देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ाना, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अधिक सार्वजनिक सुरक्षा उत्पाद प्रदान करना और मानव जाति के लिए साझा भविष्य समुदाय और महासागरों के लिए साझा भविष्य समुदाय की अवधारणा को बेहतर ढंग से लागू करना है।
अस्पताल जहाज में 14 नैदानिक विभाग और सात सहायक विभाग हैं, जो सामान्य शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, और नेत्र रोग सहित 60 से अधिक प्रकार की जांच, उपचार और शल्य चिकित्सा करने में सक्षम हैं। जहाज पर एक बचाव हेलीकॉप्टर तैनात है जो अग्रिम आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम है।
सद्भाव मिशन चीनी नौसेना के नेतृत्व में एक विदेशी मानवीय चिकित्सा सेवा मिशन है। 2010 से, सद्भाव मिशन 10 बार चलाया जा चुका है और ये सभी सिल्क रोड आर्क अस्पताल जहाज द्वारा संचालित किए गए हैं। इस बार का मिशन नाउरू, फिजी, टोंगा, मेक्सिको, जमैका, बारबाडोस, ब्राज़ील, पेरू, चिली और पापुआ न्यू गिनी सहित दस से अधिक देशों का दौरा करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.