/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512213615147-159793.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। सुबह की अच्छी शुरुआत पूरे दिन की ताजगी और सेहत तय करती है। ज्यादातर लोग दिन की शुरुआत गर्म पानी, चाय या दूसरे पेय से करते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी जल जैसी हर्बल ड्रिंक पीना बेहद फायदेमंद है। यह शरीर को न केवल एनर्जी देता है बल्कि इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है।
आयुर्वेद में तुलसी को पवित्र और औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटी माना जाता है। तुलसी जल एक सरल आयुर्वेदिक हर्बल ड्रिंक है, जो तुलसी की पत्तियों से बनाया जाता है। इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
तुलसी जल शरीर की पाचन अग्नि को जगाता है, जिससे भोजन अच्छी तरह पचता है। यह पेट को हल्का रखता है, कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से राहत देता है। तुलसी जल के सेवन से वजन नियंत्रित रहता है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तुलसी जल पूरे शरीर को भीतर से डिटॉक्स करता है, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।
आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि तुलसी जल के नियमित सेवन से एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत लाभ मिलते हैं।
तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाते हैं। इससे सर्दी-खांसी और संक्रमण से बचाव होता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है, एसिडिटी और अपच की समस्या दूर होती है। यह पूरे शरीर को निरोगी बनाने में अहम भूमिका निभाता है। तुलसी जल तनाव कम करता है, त्वचा चमकदार बनाता है और शरीर में ताजगी लाता है।
आयुर्वेदाचार्य तुलसी जल बनाने का सरल तरीका भी बताते हैं, इसके लिए एक गिलास पानी में 10 से 15 ताजी तुलसी की पत्तियां डालें। इसे रात भर भिगो दें या सुबह 5-10 मिनट तक उबालें। उबालने के बाद ठंडा होने दें और छानकर पी लें। चाहें तो स्वाद के लिए इसमें थोड़ा शहद या नींबू मिला सकते हैं, लेकिन सादा ही सबसे फायदेमंद होता है। तुलसी जल खाली पेट पीने से अधिक फायदा होता है।
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, तुलसी जल प्राकृतिक तरीके से शरीर को मजबूत बनाता है। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान उपाय अपनाकर स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। ऐसे में वैद्य से सलाह लेकर इसे दिनचर्या में शामिल करना फायदेमंद है।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us