अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में एक और मजबूत कदम : सीएम पुष्कर सिंह धामी

अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में एक और मजबूत कदम : सीएम पुष्कर सिंह धामी

अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में एक और मजबूत कदम : सीएम पुष्कर सिंह धामी

author-image
IANS
New Update
Chamoli: Pushkar Singh Dhami presents supplementary budget in Gairsain Assembly

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चमोली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किए गए अनुपूरक बजट के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5315 करोड़ रुपए का यह अनुपूरक बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है।

Advertisment

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं है, बल्कि सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में हमारा संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है। किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। राज्य में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह तथा शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए समुचित प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राथमिकता दी है, ताकि इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन बना रहे। भू-धंसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग, और आपदा राहत के लिए प्रभावी बजटीय प्रावधान किए गए हैं। बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना, तथा पर्यटन विकास को भी विशेष महत्व दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हम ऋषिकेश को योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, नंदा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को भी सशक्त किया जा रहा है। यह अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में एक और मजबूत कदम है। मैं राज्य की जनता से आह्वान करता हूं कि इस विकास यात्रा में हमारा साथ दें।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment