अनुपम ने 'सैयारा' और 'तन्वी द ग्रेट' की टीम को बधाई दी, कहा- 'अच्छी फिल्में अपनी जगह बना लेती हैं'

अनुपम ने 'सैयारा' और 'तन्वी द ग्रेट' की टीम को बधाई दी, कहा- 'अच्छी फिल्में अपनी जगह बना लेती हैं'

अनुपम ने 'सैयारा' और 'तन्वी द ग्रेट' की टीम को बधाई दी, कहा- 'अच्छी फिल्में अपनी जगह बना लेती हैं'

author-image
IANS
New Update
Anupam congratulates ‘Saiyaara’, ‘Tanvi The Great’ team: A good film always finds its place

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए सैयारा और तन्वी द ग्रेट की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ही लेती हैं।

Advertisment

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दोनों फिल्मों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, नमस्ते, पिछले हफ्ते दो फिल्में रिलीज हुईं, एक तन्वी द ग्रेट और दूसरी सैयारा। सैयारा ने पूरे देश को अपने जादू से वश में कर लिया। क्योंकि वह वाईआरएफ की फिल्म है, वाईआरएफ मेरी मूल कंपनी है, यशजी, आदित्य, उदय, ये सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं।

अनुपम ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी फिल्म को इतनी सफलता मिली।

अनुपम ने आगे कहा, मैंने उन्हें फोन किया। मोहित सूरी और मैं, हम दोनों महेश भट्ट के शिष्य हैं, और हम दोनों की फिल्में रिलीज हुईं। जो प्यार आपने तन्वी को भी दिया है, मैं इसे पैसे में नहीं तोल सकता। बेशक, जब कोई फिल्म सैयारा जितनी सफल होती है, तो इससे इंडस्ट्री को मदद मिलती है।”

दिग्गज अभिनेता ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि पैसा इंडस्ट्री में वापस आए।

“जब फिल्में सफल होती हैं, तो बाकी लोगों को भी अच्छी फिल्में बनाने का साहस मिलता है, लेकिन साहस का मतलब तन्वी द ग्रेट बनाना भी है। हमें इतना प्यार, इतनी सारी दुआएं, आशिर्वाद, और ऑटिस्टिक लोगों के परिवारों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।”

मैं सैयारा की मुख्य जोड़ी, अहान और अनीत को बधाई देता हूं, जो अपने दम पर इतने ऊंचे मकाम पर पहुंचे हैं, और साथ ही मैं शुभांगी को भी बधाई देना चाहता हूं कि उसने अपने अभिनय से कितने लोगों का दिल जीता है। एक बार फिर, इन दोनों फिल्मों को इतना प्यार देने के लिए, एक को प्यार और एक को प्यार-पैसा दोनों देने के लिए शुक्रिया।”

उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म तन्वी द ग्रेट की रेटिंग धीरे-धीरे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, जब सारांश फिल्म रिलीज हुई थी, तब मुंबई में दंगे हो रहे थे और कोई भी फिल्म देखने नहीं गया था। एक हफ्ते तक कोई फिल्म देखने जा नहीं रहा था और आज मैं उसी फिल्म के लिए जाना चाहता हूं। उसी तरह, दोनों फिल्में अपनी सफलता और खूबसूरती के लिए पहचानी जाएंगी। तो एक बार फिर, आदि, मोहित, आप लोगों को बधाई। भगवान आपका भला करे।

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, सैय्यारा और तन्वी द ग्रेट को बहुत-बहुत बधाई! मेरा रिश्ता यशराज फिल्म्स से बहुत-बहुत पुराना, गहरा और परिवार जैसा है! इसलिए मैं आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीता पड्डा को बहुत-बहुत बधाई और प्यार देता हूं इस अपार सफलता के लिए! साथ में मेरी फिल्म तन्वी द ग्रेट की पूरी टीम को और खासकर शुभांगी दत्त को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं लोगों के दिलों को जीतने के लिए।

शुभांगी ने अपनी पहली ही फिल्म में तन्वी का रोल इतने शानदार तरीके से निभाकर ये साबित कर दिया कि वो इस इंडस्ट्री में लंबी दौड़ लगाने आई है। अच्छी फिल्म अपनी-अपनी जगह ढूंढ ही लेती है! कुछ प्यार और पैसे दोनों से, और कुछ-कुछ बहुत-बहुत प्यार से। एक बार फिर सबको मेरा प्यार और आशीर्वाद! जय हो!

--आईएएनएस

एनएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment