सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी से मिले अनुपम खेर, भेंट किया विशेष उपहार

सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी से मिले अनुपम खेर, भेंट किया विशेष उपहार

सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी से मिले अनुपम खेर, भेंट किया विशेष उपहार

author-image
IANS
New Update
Anupam Kher feels honoured to meet Indian Army’s Colonel Sofiya Qureshi, presents her with a special gift

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी से मुलाकात की और उनकी बहादुरी व सेना की सराहना की।

Advertisment

इस मुलाकात में उन्होंने कर्नल सोफिया को अपनी एक किताब को तोहफे के तौर पर दिया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सोफिया को एक किताब देते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ऑपरेशन सिंदूर - हाल ही में मैं कर्नल सोफिया से मिला और उनसे मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई, साथ ही गर्व भी महसूस हो रहा है। मैंने उन्हें अपनी किताब भेंट की। सोफिया भारतीय सेना के शान, साहस और गरिमा का प्रतीक हैं। आपके स्नेह और प्रशंसा के लिए धन्यवाद! जय हिंद!

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स में एक अधिकारी हैं। वह पहली महिला हैं जिन्होंने एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के दस्ते का नेतृत्व किया था। इसके अलावा, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना की मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व किया था।

वहीं, अनुपम खेर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में भी अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर की हाल में रिलीज हुई फिल्म तन्वी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

इसकी जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए घोषणा की कि फिल्म तन्वी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म तन्वी द ग्रेट को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। प्रभावशाली कहानी के साथ यह फिल्म एक युवा लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। तन्वी की कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं, और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें। फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment