आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा

आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा

आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा

author-image
IANS
New Update
एंटी ड्रोन सिस्टम वाला पहला राज्य बना पंजाब : हरपाल सिंह चीमा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार ने 51 करोड़ की लागत से एंटी ड्रोन सिस्टम मॉड्यूल खरीदा है। इसे पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा, जिसकी रखवाली पंजाब पुलिस करेगी।

Advertisment

आईएएनएस से बात करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि लगभग 51 करोड़ का एक एंटी ड्रोन सिस्टम मॉड्यूल को पंजाब सरकार ने खरीदा है। हम उसे बॉर्डर पर तैनात करेंगे। पंजाब पुलिस को उसकी तैनाती पर लगाया जाएगा। पाकिस्तान की तरफ से होने वाले नशे के व्यापार और हथियारों को रोकने का काम किया जाएगा। युद्ध नशे के विरुद्ध जो हमारा अभियान है, उसकी सफलता के लिए यह बड़ा कदम है। इसकी शुरुआत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी। पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा, जहां न कोई नशा बेचने वाला होगा और न ही नशा करने वाला होगा। इसके लिए हर जरूरी कार्य सरकार करेगी।

एंटी ड्रोन सिस्टम के 9 मॉड्यूल फिलहाल खरीदे गए हैं। पंजाब पुलिस ऐसी पुलिस बन गई है, जिसके पास ड्रोन को तबाह करने की ताकत है। करीब 3 किलोमीटर की रेंज में यह सिस्टम ड्रोन को ट्रैक करेगा और उसे तबाह कर देगा।

हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा के पूर्व पीएसओ जोगा सिंह की नशा तस्करी केस में गिरफ्तारी पर कहा कि उनका नाम 2023 में केस में आया था। वह तभी से फरार चल रहे थे। उनकी बेल हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी थी। शुक्रवार को जब वह भारत छोड़ने की तैयारी में थे, तब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया। उनके खिलाफ सबूत हैं। जोगा सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता है।

2015 में दर्ज ड्रग्स केस में सुखपाल खैरा का भी नाम आया था। वह हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर हैं। इस केस में फाजिल्का पुलिस ने पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह समेत 9 को दबोचा था, जिनके पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment