/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509213517018-459888.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 21 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में पेइचिंग में यात्रा पर आये मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिता के साथ वार्ता करने के समय फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पर चीनी पक्ष के विचार पर प्रकाश डाला।
वांग यी ने कहा कि इज़रायल गाजा का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की योजना लागू करने में अड़ियल बना हुआ है। उसने कतर में शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हमास के व्यक्तियों पर हवाई हमला किया। वह जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट की भूमि हड़पने में तेजी ला रही है। ऐसी कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन हैं, जो उसकी सुरक्षा के लिए लाभदायक नहीं हैं, बल्कि दो राष्ट्र योजना को खतरे में डालेगी।
वांग यी ने बल दिया कि वर्तमान नाजुक स्थिति के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होना चाहिए। पहला, बहुत संवेदनशीलता के साथ गाजा में पूरा युद्ध विराम बढ़ाना है। दूसरा, फिलिस्तीन पर फिलिस्तीनियों के शासन का सिद्धांत सच्चे मायने में अमल करना है। तीसरा, दो राष्ट्र योजना पर कायम रहना है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.