/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509063502524-971052.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (वेस्टर्न रेंज-I) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मेहराज खान (42), प्रताप सिंह (32), अनिल कुमार सिंह (37), सुरजीत सिंह (34), हरप्रीत सिंह (27), और राजवंत सिंह (49) हैं। उनके कब्जे से 5.7 किलो ओजी गांजा, 3 लग्जरी कारें, और 2 पासपोर्ट बरामद किए हैं।
जांच में सामने आया कि गिरोह थाईलैंड से भारत में गांजा तस्करी कर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सप्लाई करता था।
हेड कांस्टेबल दिनेश को 26 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर इंस्पेक्टर अखिलेश बाजपेयी की टीम ने केशोपुर मंडी स्थित गोल्डन मेंशन होटल के पास रेड की।
रेड के दौरान पुलिस ने दो कारों में प्रताप सिंह और मेहराज खान को पकड़ा और उनके पास से 3.7 किलो ओजी गांजा बरामद किया गया। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को और सुराग मिलने पर 1 सितंबर को हैदराबाद से मुख्य सप्लायर अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। अनिल के आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) स्थित गांव में छापेमारी कर 2 किलो ओजी गांजा बरामद किया गया।
वहीं 3 सितंबर को हरप्रीत सिंह, राजवंत सिंह और सुरजीत सिंह को चंदर विहार, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में पता चला कि वे थाईलैंड से आने वाले गांजे की सप्लाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह अनिल कुमार सिंह और दुबई में बैठे ईशान के निर्देश पर काम करता था। यह नेटवर्क थाईलैंड के बैंकॉक से गांजा मंगवाता और दिल्ली-एनसीआर में मोटे दामों पर बेचता था।
थाईलैंड में यह गांजा करीब 1.5 लाख रुपए प्रति किलो खरीदा जाता है। दिल्ली-एनसीआर में इसकी कीमत 6 से 7 लाख रुपए प्रति किलो तक वसूली जाती है। पैसे हवाला के जरिए दुबई स्थित ईशान तक पहुंचाए जाते हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि अनिल कुमार, मेहराज खान, और प्रताप सिंह ने मिलकर कैरियर्स को भर्ती किया। इन्हें विदेशी यात्राओं, कमीशन, और आसान पैसे का लालच देकर तस्करी में शामिल किया जाता।
बैंकॉक में कैरियर्स को पैक्ड गांजा थमाया जाता और भारत लौटने पर यह माल अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से होते हुए नेटवर्क तक पहुंचाया जाता। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
--आईएएनएस
सार्थक/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.