केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय

केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय

केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय

author-image
IANS
New Update
अनोखी कांवड़ यात्रा : सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की उठाई कांवड़

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी निवासी धीरूभाई ने एक अनोखी कांवड़ यात्रा शुरू की है। वह मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चल रहे हैं।

Advertisment

हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है। जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कावड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया।

धीरूभाई का कहना है कि सरकार की योजनाओं के अलावा यह पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी है। यह विकसित भारत के संकल्‍प की कांवड़ है।

धीरूभाई केंद्र सरकार की 75 योजनाओं का नाम अलग-अलग गंगाजल की कैन पर लिखकर लाए हैं। वह 75 पवित्र गंगाजल की कैन 17 जुलाई को हरिद्वार से लेकर चले हैं। वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास जाएंगे। उनकी प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जल्द मिलने का समय दें। उनकी अभिलाषा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 75 लीटर पवित्र गंगाजल में स्नान करें।

धीरूभाई ने पहले दिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया। वह रोजाना 30-35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्‍मदिन पर उनकी मां साथ नहीं हैं, क्‍योंकि उनका निधन हो गया है। पीएम गंगा को भी अपनी मां मानते हैं, इसलिए यह पीएम मोदी के लिए मां गंगा का आशीर्वाद है।

धीरूभाई ने हरिद्वार से ही एक ठेली बनवाई और इसके चारों ओर पोस्टर के जरिए अलग-अलग योजनाओं के नाम लिखवाए। इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं। ठेली के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है। इस ठेले के दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम लिखा है।

--आईएएनएस

एएसएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment