भाजपा सांसद अनिल बोंडे का कांग्रेस और राजद पर हमला, बोले- राहुल तो पहले ही मान चुके हैं हार

भाजपा सांसद अनिल बोंडे का कांग्रेस और राजद पर हमला, बोले- राहुल तो पहले ही मान चुके हैं हार

भाजपा सांसद अनिल बोंडे का कांग्रेस और राजद पर हमला, बोले- राहुल तो पहले ही मान चुके हैं हार

author-image
IANS
New Update
अनिल बोंडे का कांग्रेस और राजद पर हमला, कहा- राहुल गांधी बना लिए हैं हार की मानसिकता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अमरावती, 17 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद ने मानसिक रूप से पहले ही हार मान ली है।

Advertisment

डॉ. बोंडे ने कहा, जनता जानती है कि कांग्रेस और राजद चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही हार मान चुकी हैं। राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने यह मानसिकता बना ली है कि उन्हें हारना ही है। ऐसे में वे अपनी हार का ठीकरा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदाता सूची पर फोड़ने का काम करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, अब वे चाहे जितनी भी रैलियां और यात्राएं निकाल लें, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा। जनता का पूरा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर है।

डॉ. बोंडे ने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस की प्रवृत्ति है कि जब उन्हें चुनाव में हार मिलती है तो वे अपनी गलतियों को स्वीकार करने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को बदनाम करने लगते हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, जब राहुल गांधी की पार्टी चुनाव जीतती है, तब ईवीएम और वोटर लिस्ट सब ठीक होता है। लेकिन जब वे हार जाते हैं, तो अचानक ईवीएम खराब हो जाता है और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगते हैं।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा भारत की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की है। जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता, तब वे न्यायपालिका को भी बदनाम करने लगते हैं।

डॉ. बोंडे ने कहा कि जनता अब बहुत जागरूक है और वह इन झूठे प्रचारों में नहीं आने वाली। जनता का भरोसा देश के संविधान और प्रधानमंत्री मोदी पर अटूट है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment