इस्लामाबाद , 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में बीती रात हुई हत्या के मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक कृष्ण की रात में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलते ही एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह और एसएचओ समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस हत्या मामले में तीन अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश है।
दीपू, जसवाल और टिक्की जैसे अन्य आरोपियों के नाम भी मामले में दर्ज कर लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस आयुक्त ने विशेष टीमों का गठन किया है। मौके पर जांच, गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस की तरफ से अब दावा किया जा रहा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
डीसीपी जेएस वालिया ने बताया कि अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के प्रेम नगर क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसको लेकर त्वरित कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुछ समय में ही घटना को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी मन्ना को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य आरोपी मन्ना ने ही कृष्ण की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्या मामले में मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को गिरफ्तार किया गया है। बचे तीन आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मन्ना के मन में शक पैदा हुआ था कि कृष्ण की दुकान पर बैठने वाले कुछ लोग उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं, जिसकी वजह से उसने कृष्ण पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।
डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है, जो किराना दुकान चलाता था। घटना वाली शाम को इलाके में झगड़ा हुआ था, जिसे कृष्ण ने खुद सुलझाया था और दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया था। लेकिन रात में यही मामला फिर चर्चा का विषय बन गया और मुख्य आरोपी मन्ना ने गुस्से में कृष्ण की हत्या कर दी। मन्ना ने उस पर दरांती से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई।
--आईएएनएस
एएसएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.