अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदली डबवाली रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदली डबवाली रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

author-image
IANS
New Update
अमृत भारत योजना के तहत बदली डबवाली रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

डबवाली, 21 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। स्टेशन को नया रूप देने में लगभग 13.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डबवाली तथा कई अन्य रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर एक ओर जहां स्थानीय लोगों में खुशी है, वहीं रेलवे प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडी डबवाली स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए एसी वेटिंग रूम, वीआईपी रूम, नए बुकिंग ऑफिस का निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए फ्रेंडली टॉयलेट, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार किया गया है। वेटिंग हॉल का नवीनीकरण, यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली का उन्नयन, नए फर्नीचर की व्यवस्था, आकर्षक चित्रकारी के साथ-साथ पिछले 62 वर्षों से स्टेशन पर जल सेवा कर रही सतगुरु प्रताप सिंह जल सेवा समिति की ओर से पीने का साफ आरओ का पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। डबवाली का रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने का बना है और पुरानी सूरत अब भी बरकरार है।

रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल ने बताया कि मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का पुराना इतिहास रहा है। यह स्टेशन अंग्रेजों के जमाने से रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग सन् 1903 में यहां छोटी रेलवे लाइन पड़ी थी जिसे मीटर कहते थे और उसके बाद 1979 में बड़ी लाइन पड़ी जिसे ब्रॉड गेज कहा जाता था। ये बठिंडा से सूरतगढ़ तक बिछाई गई थी जो आर्मी की सहूलियत के लिए थी।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे समय बीता इसके बाद मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को मॉडर्न स्टेशन घोषित किया गया। बाद में लंबी दूरी की गाड़ियां, मालगाड़ियां चलने लगीं और आने-जाने की सहूलियत के साथ व्यापारिक दृष्टि से आमजन को फायदा हुआ।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अब मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया और स्टेशन का नए सिरे से निर्माण हुआ है। स्टेशन का नवीनीकरण कर उसे एक भव्य रूप दिया गया है और समय की मांग के मुताबिक काफी बदलाव भी किए गए हैं। उनका कहना है कि आस-पड़ोस के दुकानदारों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा क्योंकि रेलवे स्टेशन पर ही पार्किंग स्थल भी बनाया गया है।

वहीं, ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि अब यहां पर पार्किंग की सुविधा बेहतर हुई है, साथ में साफ-सफाई और पीने के पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था है। यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे उन्हें अच्छा रोजगार मिल रहा है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले रेलवे स्टेशन पुराना होने के कारण यहां पर पार्किंग की समस्या होती थी। अब स्टेशन का नवीनीकरण हुआ है तो यहां पार्किंग भी उपलब्ध है, जिससे उनकी दुकानदारी में भी फर्क नजर आ रहा है। ग्राहकों की संख्या बड़ी है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment