.

राष्ट्रपति के रुप में हिलेरी क्लिंटन युवाओं की पहली पसंद: सर्वे

चुनाव से पहले अलग-अलग सर्वे में चुनावी समीकरण को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है। ऐसे ही एक सर्वे में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को युवाओं ने अपनी पहली पसंद बताया है।

27 Oct 2016, 12:01:04 PM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिका में 8 नवंबर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है। इस चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन में काटे की टक्कर होती दिखायी दे रही है।

चुनाव से पहले अलग-अलग सर्वे में चुनावी समीकरण को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है। ऐसे ही एक सर्वे में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को युवाओं ने अपनी पहली पसंद बताया है।


इस सर्वे में हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने 18 से 29 वर्ष तक के युवाओं पुछा कि किसे राष्ट्रपति के रुप में वो चाहते हैं। 49 प्रतिशत युवा श्रीमती क्लिंटन के पक्ष में है तो वही उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 28 प्रतिशत युवा है जबकि 14 प्रतिशत ने कहा कि वे मुक्तिवादी गैरी जॉनसन के लिए वोट करेंगे, पांच प्रतिशत युवाओं ने ग्रीन पार्टी के जिल स्टीन को सपोर्ट करने की बात कही।