.

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को विश्व भर के नेताओं ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंपअमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए है। उनके चुनाव जीतते ही उन्हें बधाई देने की होड़ लग गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Nov 2016, 03:25:38 PM (IST)

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए है। उनके चुनाव जीतते ही उन्हें बधाई देने की होड़ लग गई है। सोशल नेटवर्किंग साईट पर बधाइयों का तांता लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए ट्वीट किया। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है आपको अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। हम दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करेंगे।

वन नेशन पार्टी की नेता पॉलीन हैन्सन ने बधाई देते हुए कहा मेरे दिल के oरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

@realDonaldTrump Mr President my door will always be open. Congrats on behalf of Pauline Hanson's One Nation Party of OZ. #MAGA #auspol

— Pauline Hanson (@PaulineHansonOz) November 9, 2016

डच राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा, यह ऐक ऐतिहासिक जीत है। बधाई हो ट्रंप

 

CONGRATULATIONS @realDonaldTrump !!

Your victory is historic and for all of us!#ElectionDay #MakeAmericaGreatAgain pic.twitter.com/jZRJNYtP1M

— Geert Wilders (@geertwilderspvv) November 9, 2016 गिरिराज सिंह ने भी ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

 

Congratulations Dear @realDonaldTrump ,#MakeUSIndiaRelation great again

— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 9, 2016