.

नोटबंदी: वेनेजुएला की नेशनल एसेंबली ने संकट के लिए राष्ट्रपति को ठहराया जिम्मेदार

वेनेजुएला की नेशनल एसेंबली ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को नोटबंदी का फैसले लेने के बाद संवैधानिक गतिरोध और संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

IANS
| Edited By :
14 Dec 2016, 11:59:57 PM (IST)

काराकस:

वेनेजुएला की नेशनल एसेंबली ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को नोटबंदी का फैसले लेने के बाद संवैधानिक गतिरोध और संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सरकार का समर्थन करने वाले सांसदों की अनुपस्थिति में अधिकांश विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को मतदान किया। उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर मादुरो पर वेनेजुएला को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक संकट से आक्रांत करने का दोष मढ़ा।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज़ की खबर के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने सहमति प्रस्ताव को स्वीकृति दी। इसमें लिखा गया है, 'गंभीर संवैधानिक और लोकतांत्रिक संकट के लिए, मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए और राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक आधारों में जो तबाही लाई गई है उसके लिए राष्ट्रपति की जिम्मेदारी घोषित की जाए।'

वेनेजुएला में मंगलवार को हजारों लोग देशभर के सरकारी और निजी बैंकों पर अपने 100 बोलिवर बिलों को बैंक में जमा करने आ गए। यह देश की सबसे बड़ी मुद्रा है, जो मादुरो के आदेश से गुरुवार से नहीं चलेगी।