.

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति कैनेडी की हत्या से जुड़ी 2800 फाइल्स होंगी जारी, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 2800 गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया। लेकिन FBI और CIA के दबाव की वजह से कुछ दस्तावेजों और जानकारियों को समीक्षा करने के लिए ब्लॉक कर दिया गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Oct 2017, 01:58:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 2800 गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया। लेकिन FBI और CIA के दबाव की वजह से कुछ दस्तावेजों और जानकारियों को समीक्षा करने के लिए ब्लॉक कर दिया गया।

गौरतलब है कि यह दस्तावेज 1963 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से संबंधित हैं।

व्‍हाइट हाउस के अधिकारियों ने स्‍पष्‍ट किया कि राष्ट्रपति के फैसले का मतलब था कि राष्ट्रीय अभिलेखागार जल्द ही 2,800 पूर्व गोपनीय दस्तावेजों को जारी करेगा। जिसके बाद बचे हुये दस्तावेजों की समीक्षा के लिए सरकारी एजेंसियों को 180 दिन का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जानिए महिलाएं क्यूं भेज रहीं हैं ट्रंप को गर्भ निरोधक बिल

आपको बता दें कि कांग्रेस ने 1992 में यह आदेश दिया था कि कैनेडी की हत्या से संबंधित सभी रिकार्डस सामने आने चाहिए, और पूरे सेट को सार्वजनिक करने के लिए 26 अक्टूबर, 2017 की अंतिम समय सीमा तय की गई थी।

इस पर ट्रंप ने कहा, ‘राष्ट्रपति के तौर पर मैं कैनेडी की हत्या से संबंधित गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने की इजाजत दूंगा।‘

अधिकारियों ने बताया कि शेष दस्‍तावेजों को भी आने वाले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कैनेडी की हत्या 22 नवंबर, 1963 को गई थी। इस हत्या को लेकर कई तरह की धारणायें हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से कहा गया है कि बंदूकधारी ली हार्वी ओसवाल्ड ने उनकी हत्या की थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में लापता भारतीय बच्ची के पिता को टेक्सास पुलिस ने किया गिरफ्तार