.

हिलेरी का तीखा हमला, कहा ट्रंप का आख़िरी निशाना खुद अमेरिकी लोकतंत्र है

अमेरिका में 8 नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Oct 2016, 04:27:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ट्रंप के आख़िरी निशाने पर खुद अमेरिकी लोकतंत्र है। हिलेरी ने कहा कि जिस तरह से ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में विभिन्न अमेरिकी समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं, वो दिन दूर नहीं, जब उनके आख़िरी निशाने पर अमेरिकी लोकतंत्र होगा।

फ्लोरिडा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हिलेरी ने कहा कि अमेरिका के महान देश होने की वजह ये है कि यहां रंग, नस्ल और आप कहाँ से आ रहे हैं, इस पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। यहां पर सब के लिए अवसर समान हैं। इन्हीं बातों ने अमेरिका को पिछले 240 सालों से एक अलग किस्म का देश बनाया है।

आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में मुस्लिमों और प्रवासियों को निशाने पर ले रखा है, जिन्हें वह अमेरिका की कई मुश्किलों की जड़ में देखते हैं। अमेरिका में 8 नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है।