.

उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों पर सख्त होगी ट्रंप सरकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Sep 2017, 08:33:39 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा है कि उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु परीक्षण कर रहा है।

ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह एक और एग्जिक्यूटिव ऑर्डर का ऐलान कर रहे हैं जिस पर जल्द साइन करेंगे। इस ऑर्डर के मुताबिक जो कंपनिया उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करते हैं या किसी भी तरह से उसकी आर्थिक मदद करते उन पर ट्रंप प्रशासन सख्ती बरतेगा।

यह बात राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान कही। हाल में ही ट्रंप ने किम जोंग-उन को रॉकेट मैन बताया था और कहा था कि वह सूइसाइड मिशन पर हैं।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में उत्तर कोरिया को खत्म करने की धमकी दी थी। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा, 'कुत्ते भौकते रहते हैं, जुलूस चलता रहता है।'