.

पाकिस्तान को ट्रंप की खरी-खरी, कहा- आंतकवाद से खुद भी पीड़ित फिर भी बना आतंकियों की जन्नत

ट्रंप ने कहा कि भारत ने व्यापार के जरिये अमेरिका के साथ कई डॉलरों की कमाई की है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भारत आगे आए।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Aug 2017, 09:20:31 AM (IST)

highlights

पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत बना हुआ हैभारत हमारी अफगानिस्तान में और अधिक मदद करे

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां एक तरफ भारत के साथ सामरिक भागीदारी करने की बात कही तो वहीं पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई ।

ट्रंप ने कहा कि भारत ने व्यापार के जरिये अमेरिका के साथ कई डॉलरों की कमाई की है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भारत आगे आए।

अरलिंगटन के फोर्ट माईर सैन्य अड्डे से ट्रम्प ने कहा, 'हम भारत के साथ एक गहरी रणनीतिक साझेदारी विकसित कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत हमारी अफगानिस्तान में और अधिक मदद करे।'

Its time for Pakistan to demonstrate its commitment to fight terror: Donald Trump

— ANI (@ANI) August 22, 2017

Pakistani people have suffered from terror, but at same time Pakistan has been safe haven for terrorists: Donald Trump pic.twitter.com/tkZJFSPmxa

— ANI (@ANI) August 22, 2017

यह भी पढ़ें: चीन: 400 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन, सितंबर से होगी शुरूआत

ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक आतंकियों के लिए जन्नत बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों और अपराधियों को पनाह देने से पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान होगा।

We will develop a deeper strategic partnership with India, but we want them to help us more in Afghanistan: Donald Trump

— ANI (@ANI) August 22, 2017

India makes billions of dollars with the United States in trade,want them to help us more in Afghanistan: Donald Trump pic.twitter.com/cZryHkA6YM

— ANI (@ANI) August 22, 2017

They(terrorists) are nothing but thugs and criminals and predators and that's right, losers: Donald Trump

— ANI (@ANI) August 22, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी नागरिक आतंकवाद की चोट झेल रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत बना हुआ है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोग बिना जीत के ही युद्ध से थक चुके हैं। पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रंप ने कहा कि पाक आतंकवाद के खिलाफ अपने जंग के नारे को अमली जामा पहना कर दिखाए।

और पढ़ेंः बार्सिलोना में वैन से कुचल कर 13 लोगों को मारने वाला संदिग्ध आतंकी ढेर, स्पेन पुलिस ने की पुष्टि