.

अमेरिकी सांसदों ने किया भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का सपोर्ट

उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के लक्षित हमलों का शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने समर्थन किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2016, 03:04:49 PM (IST)

New Delhi:

उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल हमलों का शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने समर्थन किया है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोकेट्रिक व्हिप सांसद स्टेनी होयर ने कल ट्विटर पर लिखा, "भारत के खिलाफ उरी हमला भीषण था इसमें शहीद हुए जवानों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। मैं भारत के आतंकवाद रोधी अभियान पर लगातार करीबी नजर रखूंगा।

Our sympathy & support go out to #India as they work to counter the terrorism they faced in the #UriAttack.

— Rep. Pete Olson (@RepPeteOlson) October 1, 2016

अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने एक ट्वीट में लिखा, "हमारी सहानुभूति और समर्थन भारत के साथ है, क्योंकि उन्होंने उरी में जो आतंकवादी हमला झेला है, वे उसका सामना करने के लिए काम रहे हैं।" एरिजोना के सीनेटर जेफ फ्लेक ने कहा, "कश्मीर स्थित भारतीय सेना के बेस पर पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं हैं। आतंकवाद से लड़ने में हम भारत के साथ हैं।"