.

सुषमा ने ट्वीट कर छात्रों को बंधाया ढांढस, कही- इटली में मौजूद भारतीय छात्र न घबराएं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इटली में रह रहे भारतीय छात्रों से कहा कि वह इटली के मिलान में भारतीय छात्रों पर हमले की खबरों के बाद व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है।

IANS
| Edited By :
31 Oct 2017, 04:04:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इटली में रह रहे भारतीय छात्रों से कहा कि वह इटली के मिलान में भारतीय छात्रों पर हमले की खबरों के बाद व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है।

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे मिलान में भारतीय छात्रों पर हमले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मिली है। कृपया चिंता मत कीजिए। मैं निजी तौर पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।'

मिलान में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बयान के एक दिन बाद सुषमा का यह बयान सामने आया है। वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा था कि उन्हें हमलों की जानकारी मिली है और उन्होंने छात्रों को हर तरह के संभावित जोखिमों से दूर रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर सिंह की रक्षामंत्री सीतारमण को सलाह, सेना का उपयोग सिविलियन कामों में न करें

बयान के मुताबिक, 'वाणिज्य दूतावास को मिलान में भारतीय छात्रों पर हमलों की दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है। सभी छात्रों से नहीं घबराने का आग्रह किया गया है। छात्रों को इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट वाणिज्य दूतावास को या दूतावास के नंबर 3290884057 पर देने को कहा गया है।'

बयान के मुताबिक, 'इससे वाणिज्य दूतावास को इस मामले को मिलान के उच्च प्रशासन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।'

और पढ़ें: श्री श्री से मिले शिया वक्फ बोर्ड चीफ, बोले- 2018 तक बनेगा राम मंदिर