.

अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में हुए आत्मघाती हमले में 20 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट पर हुए धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Feb 2017, 07:29:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट पर हुए धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय प्रवक्ता नजीबुल्ला दानिश ने बताया कि कि एक सुसाइड बॉम्बर ने पार्किंग लॉट में कोर्ट के कर्मचारियों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना में 12 लोगों के मारे गए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस आतंकी घटना में 20 लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले भी तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान स्थित विदेशी दूतावासों को निशाना बनाया था। इन आतंकी घटनाओं में कई लोगों की जान भी गई है। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अफगानी राजनयिक की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाकर्मी पर ही आरोप