.

अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर है खतरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में सिख, ईसाई और हिंदू जैसे अल्पसंख्यकों को जबरन धर्मांतरण का डर सताते रहता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Aug 2017, 07:48:29 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिका द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि वहां अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में सिख, ईसाई और हिंदू जैसे अल्पसंख्यकों को जबरन धर्मांतरण का डर सताते रहता है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि पाकिस्तान की सरकार इसे रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा पाती है।

अमेरिकी संस्था सेक्रटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, 'अल्पसंख्यकों को जबरन इस्लाम कबूल करवाने से रोकने के लिए सरकार जो भी कदम उठा रही है वह कम है।'

रिपोर्ट में यह भी कहा गाय है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर खतरा है, वहां दो दर्जन से अधिक लोग ईशनिंदा के कारण या तो फांसी का इंतजार कर रहे हैं या उम्रकैद काट रहे हैं।

संस्था ने कहा कि अल्पसंख्यकों को बंधुआ मजदूर की तरह काम करना पड़ रहा है। इनसे ईंट बनाने और खेती से जुड़े क्षेत्रों में ईसाई और हिंदूओं को बंधुआ मजदूर रखा जाता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें