.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मालदीव (Maldive) से सीधे श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना होंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Jun 2019, 07:09:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मालदीव (Maldive) से सीधे श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के मजबूत संबंधों को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिसिरेना (Maithripala Sirisena) से बातचीत करेंगे. साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) श्रीलंका के विपक्ष नेता महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और बाद में तमिल गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि ईस्टर पर हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों (Sri Lanka Serial Blasts) के बाद किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी. पीएम की मालदीव और श्रीलंका की यात्राओं के गहरे कूटनीतिक (Diplomatic Repercussion) निहितार्थ हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे की पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.newsnationtv.com

18:23 (IST)

हम बीजेपी के कार्याकार्ता सिर्फ चुनाव जीवी नहीं हैं, हम चुनावी ढोल पीटने के साथ ही मैदान में आने वाले लोग नहीं हैं. हम जनता के सुख-दुःख की जुगाड़, भाव भारत के निर्मम के, संकल्प-बद्ध कर्यकर्त्ता के, एक समर्पित व्यवस्था हैं.

18:13 (IST)

जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश को आगे ले जाएंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा मैं जगनमोहन रेड्डी जी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, वह आंध्र प्रदेश को भी आगे ले जाएंगे, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार हमेशा आंध्र के लोगों के लिए रहेगी.

18:11 (IST)

तिरुपति में जनता को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में एक सार्वजनिक बैठक में बोले पीएम मोदी मैं सबसे पहले माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मेरा कार्यक्रम श्रीलंका में थोड़ा लंबा चला गया था, और इसीलिए मुझे यहां तक पहुंचने में देर हो गई और मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. 

17:49 (IST)

आंध्र प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया स्वागत

मालदीव और श्रीलंका की यात्राओं के बाद पीएम मोदी आज स्वदेश लौट आए हैं आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया है.

16:09 (IST)

130 करोड़ देशवासियों का कल्याण सरकार का लक्ष्य

130 करोड़ देशवासियों का कल्याण यही सरकार का लक्ष्य होता है और यही सरकार की जिम्मेदारी होती है: पीएम मोदी.

16:08 (IST)

आजादी के बाद सबसे ज्यादा मतदान

आजादी के बाद देश में हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान इस चुनाव में हुआ है. देश के इतिहास में पहली बार इस चुनाव में पहली बार महिलाओं ने सबसे ज्यादा मतदान किया है: पीएम मोदी

14:18 (IST)

कोलंबो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति सचिवालय में आगंतुकों की पुस्तक पर हस्ताक्षर करते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी मौजूद

13:52 (IST)

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से पीएम मोदी ने की मुलाकात. 

13:37 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति सचिवालय में पौधारोपण किया. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना मौजूद

13:07 (IST)

कोलंबो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी उपस्थित

 

12:36 (IST)

यहां से पीएम मोदी श्रीलंका के उस चर्च में गए जहां ईस्टर के मौके पर आतंकी हमला हुआ था. यहां पर उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. 

12:33 (IST)

कोलंबो एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, जहां उनका किया गया जोरदार स्वागत. पीएम मोदी की आगवानी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने की.

09:41 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव के माले से श्रीलंका के लिए उड़ान भर दिए हैं. वे वहां श्रीलंका के राष्ट्रपति से वार्ता करेंगे. 

09:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव से सीधे श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे. वहां उनकी वार्ता श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से होगी. साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे और बाद में तमिल गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

08:56 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम इस प्रकार है...

11:00 बजे- बंदरनोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कोलंबो में आगमन

12:05 बजे- राष्ट्रपति सचिवालय में आधिकारिक स्वागत समारोह

12:25 बजे- राष्ट्रपति के घर पर वृक्षारोपण और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ बैठक

12:40 बजे- श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ वर्किंग लंच

13:35 बजे- विपक्ष के नेता और टीएमए (TNA) प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीएम से मुलाकात

14:05 बजे- समुदाय के साथ वॉकथ्रू बातचीत

15:00 बजे - हवाई जहाज