.

G-7 Summit Trump Modi Meeting: भारत-पाकिस्तान के सारे मामले द्विपक्षीयः पीएम मोदी

थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की हो सकती है मुलाकात

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Aug 2019, 04:38:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

फ्रांस के बिआरित्ज में हो रही G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की, इस बैठक में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को साफतौर पर कह दिया है कि कश्मीर को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसपर हम किसी तीसरे देश की मदद नहीं चाहते हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है और पाकिस्तान-भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं. दोनों देश आपस में बातचीत से मुद्दे सुलझा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई.

 

16:29 (IST)

पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं. इन मुद्दों के लिए हम दूसरे देशों को तकलीफ नहीं देते. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगेः पीएम नरेंद्र मोदी 

16:39 (IST)

भारत-पाकिस्तान के सारे मामले द्विपक्षीयः पीएम मोदी

भारत-पाकिस्तान के सारे मामले द्विपक्षीयः पीएम मोदी

16:18 (IST)

भारत-पाक मिलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैंः पीएम मोदी

16:17 (IST)

दोनों देश आपस में मुद्दा सुलझा लेंगेः ट्रंप

16:17 (IST)

मोदी नीति से चारों खाने चित इमरान खान

चुनाव के बाद इमरान खान से बात की थीः मोदी. 

16:39 (IST)

भारत और पाकिस्तान -पाकिस्तान मिलकर गरीबी और बेरोजगारी से लड़ेः मोदी 

16:15 (IST)

अमेरिका में भारतीय समुदाय को सम्मान मिला हैः पीएम मोदी

16:16 (IST)

फ्रांस में पीएम मोदी औऱ ट्रंप की मुलाकात

दुनिया की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करेंगे- मोदी. भारतीय को सम्मान देने के लिए ट्रंप को धन्यवादः मोदी

16:28 (IST)

फ्रांस में पीएम मोदी औऱ ट्रंप की मुलाकात

जब भी मौका मिला है हम मिलते रहे हैं. ट्रंप के साथ हमारी मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है- मोदी