.

फिलीपींस के राष्ट्रपति का बयान, भ्रष्ट अफसर नहीं सुधरे तो हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकूंगा

फिलीपींस के राष्ट्रपति इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी अपशब्द कह चुके हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Dec 2016, 08:53:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

फिलीपींस के चर्चित राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने एक बार फिर अपने बयान से चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से आकाश में ले जाकर नीचे फेंक दिया जाएगा।

राष्ट्रपति दुर्तेते ने कहा कि वह एक बार पहले यह काम कर चुके हैं। दोबारा ऐसा करने में उन्हें कोई हिचक नहीं होगी। गौरतलब है कि देश में नशा विरोधी अभियान में वह हजारों लोगों को अदालत में सुनवाई के बगैर ही मरवा चुके हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी।

इससे पहले वे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी अपशब्द कह चुके हैं।

दुर्तेते ने कहा कि बलात्कार और हत्या के आरोपी एक चीनी आदमी को वह पहले भी हेलीकॉप्टर से नीचे फेंक चुके हैं। इसलिए उन्हें भ्रष्ट अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकने के ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

तूफान पीड़ित लोगों को संबोधित करते हुए दुर्तेते ने ये बातें कहीं। राष्ट्रपति को तुफान पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे सहायता कार्यक्रम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके भाषण का वीडियो फुटेज जारी किया है।