.

वीडिया में देखें, PoK में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पाकिस्तानी पुलिस का अत्याचार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पुलिस अत्याचार की तस्वीरें सामने आई है। जहां शांतिपूर्ण ढंग से ब्लैक डे मना रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Oct 2016, 11:14:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पुलिस अत्याचार की तस्वीरें सामने आई है। जहां शांतिपूर्ण ढंग से ब्लैक डे मना रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। PoK के लोग पाकिस्तान के गैरकानूनी रुप से कब्जे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम आजादी चाहते हैं, पाकिस्तान को कश्मीर से फोर्स हटाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है। नवाज शरीफ दुनियां के जिस कोने में जाते हैं, राहिल शरीफ (पाक आर्मी चीफ) का साया साथ होता है।'

Police brutally thrash protesters to silence Black day protests in PoK pic.twitter.com/3GpC9kmDMU

— ANI (@ANI_news) October 27, 2016

PoK के नागरिक 22 अक्टूबर से 'काला दिवस' (ब्लैक डे) मनाते हैं। क्योंकि 22 अक्टूबर 1947 को ही पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू कश्मीर के अविभाजित राज्य पर हमला कर दिया था। 1947 में विभाजन के कुछ महीने बाद ही पाकिस्तानी सेना ने आदिवासियों का वेश धर जम्मू-कश्मीर के रियासत पर हमला कर दिया और वहां लूट मार मचाते हुए निर्दोषों की हत्या कर दी थी।